हरदोई : बिछड़े हुए 07 साल के मंदबुद्धि बच्चे को साण्डी पुलिस ने मात्र 30 मिनट में ढूंढ़ निकाला, लोग कर रहे हैं तारीफ

हरदोई : बिछड़े हुए 07 साल के मंदबुद्धि बच्चे को साण्डी पुलिस ने मात्र 30 मिनट में ढूंढ़ निकाला, लोग कर रहे हैं तारीफ

अमृत विचार, हरदोई । एक 7 साल का बच्चा अपने मां-बाप से बिछड़ गया। चूंकि बच्चा मंदबुद्धि का था, इस वजह से उसके मां-बाप का हाल काफी बुरा था। लेकिन जब पुलिस को इसका पता चला तो एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा तुरंत एक्शन में आए और अपनी टीम को अलर्ट कर दिया। नतीजतन उस बिछड़े हुए बच्चे को महज़ 30 मिनट में ही ढूंढ कर उसे उसकी मां की गोद में सौंप दिया गया। बच्चे के घर वाले ही नहीं बल्कि बाहर वाले भी एसएचओ को ढेरों दुआएं दे रहें हैं।

बताया गया है कि साण्डी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज निवासी अवनीश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका 7 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध अचानक कहीं गायब हो गया। चूंकि अनिरुद्ध मंदबुद्धि है, इसलिए घर वाले किसी अनहोनी से काफी डरे हुए थे। इसका पता चलते ही एसएचओ राजदेव मिश्रा ने अपनी टीम को अलर्ट करते हुए उन्हें बच्चे को ढूंढने के लिए रवाना किया। एसएचओ की गाइडलाइन पर चल रही उनकी टीम ने मां-बाप से बिछड़े अनिरुद्ध को महज़ 30 मिनट में ही ढूंढ निकाला। उस मंदबुद्धि बच्चे को उसकी मां राधा देवी को सौंप दिया गया। बच्चे के गोद में आते ही मां ने उसे अपने कलेजे से चिपका लिया और एसएचओ राजदेव मिश्रा व उनकी टीम को दुआएं देते हुए वहां से अपने घर को रवाना हुईं। अनिरुद्ध के पिता अवनीश कुमार पुलिस टीम की वाहवाही करते हुए नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : दो दिवसीय मंदिर निर्माण समिति की बैठक का समापन, मंदिर निर्माण के बीच दर्शन का भी हो रहा ट्रायल

ताजा समाचार