कानपुर : सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
जवान की शादी की सूचना पर मौके पर पहुंची प्रेमिका ने किया हंगामा
.jpg)
अमृत विचार, कानपुर। रविवार देर रात गुजैनी थानाक्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हे की प्रेमिका ने हंगामा शुरु कर दिया। दूल्हे की प्रेमिका की जानकारी होने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हंगामा शुरु हो गया, जिसके बाद बरात बैंरग वापस लौट गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस दोनो पक्षों को थाने ले गई।
गुजैनी पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ निवासी सीआरपीएफ जवान के प्रतापगढ़ की एक युवती के साथ प्रेम सबंध थे। प्रेमिका को शादी का झांसा देकर जवान ने युवती के साथ कई सालों तक शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान सीआरपीएफ जवान की शादी गुजैनी थानाक्षेत्र निवासी युवती से तय हो गई। रविवार को अलीगढ़ से बरात आई थी, जिसकी सूचना जवान की प्रेमिका को लग गई। विवाह समारोह में देर रात रस्म अदायगी चल रही थी, इसी दौरान सीआरपीएफ जवान की प्रेमिका मौके पर पहुंच गई और हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान दूल्हे के परिजनों और प्रेमिका के बीच हंगामा शुरु हो गया।
मामले की जानकारी दुल्हन पक्ष को हुई तो दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस प्रेमिका समेत दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। सोमवार दोपहर को तीनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। एसीपी नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि दूल्हे व उसकी प्रेमिका के बीच पैसों का विवाद था, जिसके बाद सुलह समझौता हो गया है। दुल्हन पक्ष शादी भी शादी को राजी हो गया है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : साक्षी के हत्यारे का एनकाउंटर करने की उठी मांग