बहराइच: प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने खाया विषाक्त, हालत गंभीर
बहराइच, अमृत विचार। राम गांव प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका ने शिक्षण कार्य के दौरान गुरुवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया। विषाक्त खाने से पूर्व शिक्षिका ने किसी के विरुद्ध ग्रुप पर लिखा भी है। जिला अस्पताल में शिक्षिका का इलाज चल रहा है। राय बरेली जनपद की निवासी शिक्षिका प्रीति अग्रवाल (35) प्राथमिक विद्यालय राम गांव में तैनात हैं।
गुरुवार को शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खिला लिया। इससे अफरा तफरी मच गई। शिक्षिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षिका ने विषाक्त खाने से पूर्व किसी के विरुद्ध ग्रुप में परेशान करने का मैसेज भी डाला है। इसके बाद उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया।
मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर भरत पांडेय ने बताया कि शिक्षिका विषाक्त पदार्थ (आरगेनो फेसफोरस) खा कर आई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी विषाक्त पदार्थ पदार्थ खाने की जानकारी नहीं है। हालांकि थानाध्यक्ष ने जिला अस्पताल पहुंचकर शिक्षिका की सेहत के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामपथ निर्माण की कार्यदायी संस्था पर फूटा विधायक और महापौर का गुस्सा, जानें पूरा मामला