हरदोई: इंटर के साथ IIT-JEE MAINS में अर्जित किये 87 प्रतिशत अंक, परिवार व शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल
प्रथम अटेम्प्ट में ही आस्तिक ने किया क्वालीफाई
By Ankit Yadav
On
-(1).jpg)
अमृत विचार, हरदोई। कछौना के तिलकनगर निवासी आस्तिक गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता ने इंटरमीडिएट में 87.6 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। वहीं आस्तिक ने इसी वर्ष आईआईटी जेईई मेंस में पहले ही अटेम्प्ट में 87% मार्क्स पाकर परिजनों व शुभचिंतकों को हर्ष व गौरव की अनुभूति कराई है। जिससे परिवार में हर्ष का माहौल है। ऐसे में सभी बच्चों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। बताया जा रहा कि आस्तिक ने 20 किलोमीटर दूर से रोज स्कूल आकर मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है और आईआईटी में अच्छे अंक प्राप्त किए।
ये भी पढ़ें:- बहराइच: बाग में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव