GDA News : खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना में 19 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
By Jagat Mishra
On
.jpg)
गोरखपुर, अमृत विचार। जिले में खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना में 19 मई से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। ये दोनों योजनाएं गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तरफ से संचालित की जा रही हैं। खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी के लिए जीडीए ने खोराबार में 184.17 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। इसमें 109.25 एकड़ में टाउनशिप और 74.25 एकड़ में मेडिसिटी का विकास किया जाएगा।
ले-आउट में आंशिक संशोधन और निकाय चुनाव को लेकर लागू की गई आदर्श आचार संहिता की वजह से पंजीकरण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। अब जबकि आचार संहिता खत्म हो गई है तो जीडीए ने पंजीकरण की तैयारी तेज कर दी है। 28 मार्च को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परियोजना की आधारशिला रखी थी।
ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के लिए निकाली रैली, डीएम ने किया रवाना