डीके शिवकुमार ने की दिल्ली यात्रा रद्द, मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलें 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार एवं कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को दिल्ली की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी, जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस पद की दावेदारी के मुद्दे पर पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, उन्होंने यात्रा रद्द करने से कुछ ही घंटे पहले इस बात की पुष्टि की थी कि वह राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: खरगे के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक, आलाकमान पर टिकी निगाहें

उन्होंने अपनी यात्रा की योजना में बदलाव के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। राज्य में गठित होने वाली कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, उसे लेकर शिवकुमार की पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ रस्साकशी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 10 मई को हुए मतदान में 135 सीट पर जीत दर्ज की है।

चुनाव नतीजे शनिवार को घोषित किये गये थे। इस बीच, सिद्धरमैया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नेताओं से मिलने के लिए आज दोपहर दिल्ली रवाना हो गये। शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे पेट में कुछ समस्या है। इसमें जलन हो रही है। ऐसा लगता है कि कुछ संक्रमण हो गया है और मुझे बुखार है...मुझे थोड़ा आराम करने दीजिए...।’’ उनके करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह आज दिल्ली नहीं जा रहे हैं।

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री पद के लिए उन्हें और सिद्धरमैया का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या के बारे में लगाई जा रही अटकलों पर शिवकुमार ने कहा कि उनकी ताकत 135 विधायक है, क्योंकि उनकी अध्यक्षता में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में इतनी संख्या में सीट जीती है। शिवकुमार ने कहा कि उन्हें और सिद्धरमैया को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है, लेकिन वह कुछ निजी कार्यक्रम के चलते वहां देर से जाएंगे।

दिन में, शिवकुमार ने कहा था, ‘‘चूंकि आज मेरा जन्मदिन है, इसलिए काफी संख्या में लोग मुझे शुभकामना देने आ रहे हैं। मुझे अपने परिवार के साथ अपने कुल देवता के दर्शन करने जाना है। वहां जाने के बाद, मैं दिल्ली रवाना होऊंगा। मैं नहीं जानता कि किस समय मैं दिल्ली जाऊंगा। जो भी उड़ान उपलब्ध होगी, मैं उससे जाऊंगा।’’

कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व विधायकों से ली गई राय के बारे में पर्यवेक्षकों द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय करेगा। पर्यवेक्षकों ने रविवार को बेंगलुरु में हुई कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में उनकी राय ली थी। शहर के एक होटल में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें आम सहमति से एक प्रस्ताव पारित कर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया गया।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : कपास किसान 5,000 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी की मांग को लेकर निकालेंगे रैली 

संबंधित समाचार