हल्द्वानी: नई एमआरआई मशीन का ट्रायल शुरू, अगले दो दिन बाद मिल सकती है राहत

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में लगी नई एमआरआई मशीन का ट्रायल शुरू हो गया है। सबकुछ ठीक रहा तो दो-तीन दिन बाद अस्पताल में एमआरआई शुरू हो जाएगी। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
एसटीएच में 6 जनवरी से एमआरआई बंद है। जिस कारण मरीज बाहर निजी सेंटरों पर एमआरआई कराने को मजबूर हैं। अस्पताल में जहां एमआरआई 2500 रुपये में होती है।
वहीं बाहर निजी सेंटर मरीजों से 6500 रुपये से अधिक वसूल रहे हैं। एसटीएच में नई एमआरआई मशीन स्थापित हो चुकी है। सोमवार को मशीन से ट्रायल के तौर पर दो मरीजों के एमआरआई किये गये।
ट्रायल सफल होने के बाद कंपनी मशीन को अस्पताल प्रबंधन को सौंप देगी। जिसके बाद अस्पताल में पहले की तरह एमआरआई शुरू हो जायेगी। इधर, एमएस डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि एमआरआई मशीन को जल्द से जल्द शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है।