IPL 2023 : CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा- Varun Chakaravarthy को नीलामी में नहीं खरीद पाने का अब तक है मलाल
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल नीलामी में पूर्व नेट गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आज तक है । चक्रवर्ती कुछ साल तक चेन्नई के नेट गेंदबाज रहे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नइ्र के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया । चेपॉक पर आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के आफ स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वरूण को खोने का मलाल हमें आज तक है ।उसने कई साल हमें नेट पर परेशान किया । हम नीलामी में उसे खरीद नहीं सके। चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में आठ करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा और 2020 में केकेआर ने उसे चार करोड़ में खरीदने के बाद टीम में ही रखा है। रविवार को मिली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम हालात को बखूबी भांप नहीं सकी।
Thala, Superfans, and Anbuden - Coexisting in Yellove 💛#YellorukkumThanks #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/TG9jPPZ1vv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 15, 2023
उन्होंने कहा, हम हालात को पढने में नाकाम रहे । बल्लेबाजों के लिये यह कठिन मैच था। विकेट में शुरूआत मे काफी उछाल थी जो धीरे धीरे खत्म हो गई। हम इन नये हालात में खेलना अभी भी सीख रहे हैं। चेन्नई की टीम दो साल बाद अपने घरेलू मैदान पर लौटी है।
ThalaiVanakkam! 🦁🤳#YellorukkumThanks #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/ruY689aAPv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2023
इस बीच केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह को किसी भी टीम के लिये आदर्श पैकेज बताया। उन्होंने कहा, रिंकू स्पिन को बखूबी खेलता है। उसका प्रथम श्रेणी सत्र देखें तो रिंकू उन तीन चार खिलाड़ियों में से है जो पिछले दो तीन सत्र में कामयाब रहे हैं। उसे पता है कि इन हालात में कैसे खेलना है। घरेलू क्रिकेट में काफी चुनौतीपूर्ण पिचें मिलती है और मुझे खुशी है कि वह इतना कामयाब रहा है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Playoff से बाहर हुई DC, इन टीमों का भी बूरा हाल...जानिए Points Table
