UP Nikay Chunav 2023: बहराइच नगर पालिका से सुधा और नानपारा से निर्दलीय अब्दुल वहीद जीते
नगर पंचायत पयागपुर और जरवल से सपा, रुपईडीहा से भाजपा प्रत्याशी की जीत

बहराइच, अमृत विचार। शनिवार को हुए नगर निकाय चुनाव की मतगणना में बहराइच नगरपालिका से भाजपा प्रत्याशी सुधा देवी ने जीत हासिल की। नानपारा नगरपालिका से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वाहिद को दोबारा जनता ने जीत दिलाया है। जरवल और पयागपुर नगर पंचायत से सपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
बहराइच नगरपालिका के मतों की गणना होने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुधा देवी ने निवर्तमान चेयरमैन रुबीना रेहान को 15236 वोटों से पराजित किया। जबकि नानपारा नगरपालिका में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वहीद ने निवर्तमान चेयरमैन अब्दुल मोहिद राजू को रिकॉर्ड मतों से पराजित किया। नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर से सपा उम्मीदवार विपिन श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की।
जबकि जरवल नगर पंचायत से निवर्तमान चेयरमैन इरफाना तस्लीम ने सपा सीट से जीत दर्ज करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को हराया। नगर पंचायत रिसिया, कैसरगंज और मिहींपुरवा के परिणाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। वही अभी किसी भी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव में जीत पर बोले सीएम योगी- कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से मिली जीत