Rudrapur News: वित्तीय अनियमितता के मामले में दो शिक्षक निलंबित, एक बर्खास्त

Rudrapur News: वित्तीय अनियमितता के मामले में दो शिक्षक निलंबित, एक बर्खास्त

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर में वित्तीय अनियमितता और फर्जी प्रमाण पत्र लगाने के मामले में शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि एक शिक्षक को फर्जी प्रमाण लगाने के मामले में बर्खास्त किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकटपुरा सितारगंज के सहायक अध्यापक खेलेंद्र कुमार चौहान को वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि खेलेंद्र पर मिड-डे मिल में बच्चों को मिलने वाले बैग और जूते की धनराशि नहीं देने का आरोप है। 

मामले की जांच में सही पाये जाने पर शिक्षक को निलंबित किया गया है। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय भदईपुरा रुद्रपुर के सहायक अध्यापक को भी निलंबित किया गया है। उन पर भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप है।

उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांवा रुद्रपुर के सहायक अध्यापक मंसूर अहमद पर नौकरी के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र लगाने का आरोप है। उन्होंने बताया कि मामले की एसआईटी जांच कर रही थी। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद सहायक अध्यापक मंसूर को बर्खास्त किया गया है। 


यह भी पढ़ें- Dehradun News: तय समय पर होंगे नगर निकाय के चुनाव, शहरी विकास मंत्री ने अपवाहों पर लगाया विराम