Breaking News: धर्म बदलकर किया दुष्कर्म, द केरला स्टोरी देखी तो खुला राज

मॉल के सहकर्मी ने शादी का झांसा देकर प्यार में किया छल, मुखानी थाने में हंगामा

Breaking News: धर्म बदलकर किया दुष्कर्म, द केरला स्टोरी देखी तो खुला राज

आरोपी के घर धमके हिन्दू वादी संगठन, पीड़िता ने दी तहरीर, आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। सहकर्मी ने हिन्दू बनकर एक युवती से दोस्ती गांठी और उसे प्यार के झांसे में फंसा लिया। उसे शादी का भरोसा दिया, उसके साथ रहा और दुष्कर्म कर डाला। यह पूरा राज द केरला स्टोरी फिल्म देखने के बाद खुला। मामला उजागर होने पर मुखानी 

थाने में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हंगामा किया। पुलिस ने अनमोल बनकर धोखा देने के आरोपी फरमूद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शहर के एक प्रतिष्ठित मॉल में काम करती है। गोविंदपुर गढ़वाल, मुखानी में किराए पर रहने वाला अनमोल नाम का युवक भी मॉल में साथ काम करता था। बकौल पीड़िता, अनमोल ने उससे नजदीकियां बढ़ा लीं। फिर प्यार का नाटक किया। उसे शादी का झांसा देकर किराए का कमरा छोड़ कर उसी के साथ रहने लगा। इस दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। वह उसे अपने घर बरहैनी बाजपुर, ऊधमसिंह नगर भी ले गया, लेकिन अपनी पहचान नहीं खुलने दी।  

पड़ताल में अनमोल निकला फरमूद, घर से दबोचा

पीड़िता ने बताया कि उसने अनमोल पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो वह बहाने बनाकर टालने लगा। इस पर उसने पड़ताल की तो उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। उसे पता लगा कि अनमोल दरअसल फरमूद है। उधर, बजरंग दल और हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने इसकी पड़ताल की तो मामला सही निकला। इसके बाद गुरुवार रात बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोपी फरमूद को उसके घर से दबोच लिया। पड़ताल में आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के नंबर मिले। मौके पर एलआईयू और मुखानी पुलिस भी पहुंच गई। गहमागहमी के बीच पुलिस आरोपी फरमूद को थाने ले आई। पीछे से 100-150 लोगों की भीड़ थाने पहुंच गई और हंगामा कर दिया। इस दौरान पीड़िता युवती ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि आरोपी हिरासत में है। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। 

बिना सत्यापन काटे घर मे डेढ़ साल

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी एक मकान में बिना सत्यापन के किराए पर रह रहा था। बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेन्दर राणा का कहना है कि आरोपी करीब डेढ़ साल से किराए पर रह रहा था। पुलिस ने सत्यापन न कराने पर मकान मालिक का चालान काटा और सख्त हिदायत दी है। 

15 हजार की नौकरी, उस पर वरना कार और बुलेट

 बताया गया कि फरमूद 15 हजार की नौकरी करता है लेकिन उसके पास वरना कार और महंगी बुलट बाइक है। आरोपी इन्हीं के बूते लड़कियों को अपने झांसे में लेता था। आरोप है कि वो अभी तक करीब आधा दर्जन लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। 15 हजार की नौकरी में इतनी महंगी गाड़ियां कहां से आई, इसकी भी जांच की मांग की गई है।

पीड़िता की सहेली ने खोला राज

फ़िल्म द केरल स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है। चर्चा है कि लड़की को अनमोल के फरमूद होने का पता तो पहले लग गया था, लेकिन लोक लाज के डर से इस बात को दबाए रखा। पीड़िता की सहेली ने हाल में द केरल स्टोरी फ़िल्म देखी थी और जब उसे इस घटना का पता लगा तो उसने पीड़िता को हौसला दिया। फिर उसने ही बजरंगियों को ये इनपुट दिया और पड़ताल की तो भांडा फूट गया। 

अपने साथ डीपी में लगाई हनुमान जी की फोटो 

फरमूद की हरकतें बेहद शातिराना थी। लोगो को उसके फरमूद होने का शक न हो इसलिए उसने अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर अपने साथ हनुमान जी की फोटो लगाई थी। फेसबुक पर भी उसने ऐसा ही मकड़जाल बुन रखा था। उसके मकान मालिक का कहना है कि उसने कई बार फरमूद से उसकी आईडी मांगी, लेकिन हर बार वो कोई न कोई बहाना बना कर आईडी देने से बचता रहा। उन्हें इसका पता ही नही था कि वो जिस अनमोल को कमरा किराए पर दे रहे हैं दरअसल वो फरमूद है।

 

ताजा समाचार

हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे