रुद्रपुर: श्रमिकों ने किया एसडीएम व जिला उद्योग कार्यालय का घेराव

रुद्रपुर: श्रमिकों ने किया एसडीएम व जिला उद्योग कार्यालय का घेराव

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पीडीपीएल यूनियन के श्रमिकों ने कांग्रेस नेता हरीश पनेरु और एक्टू जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी नेतृत्व में एसडीएम एवं जिला उद्योग केंद्र कार्यालय का घेराव किया और कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। साथ ही ऑटोमोटिव कारखाने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

सोमवार को श्रमिकों ने कहा कि लंबे समय से तमाम मजदूर परफेक्ट डाइनामिक्स प्राइवेट लिमिटेड में काम करते आ रहे हैं, लेकिन 1 अप्रैल को अचानक कंपनी ने अपना नाम बदलकर समाज ऑटोमोटिव रख दिया और बिना नोटिस जारी किए ही 21 अप्रैल को 41 स्थाई श्रमिकां को गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकालते हुए गेटबंदी कर दी।

आरोप था कि कंपनी गलत तरीके से कारखाने का संचालन कर रही है और अप्रशिक्षित युवाओं को भारी भरकम मशीनों पर काम करने के लिए मजबूर कर रही है। इस संबंध में कई बार कंपनी प्रबंधन से निकाले जाने का कारण पूछा गया। मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच करने और सिडकुल कार्यालय को पत्र लिखकर कंपनी को अवैध घोषित करने की मांग की। साथ ही कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग रखी। इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव ललित मटियाली, यूनियन अध्यक्ष प्रकाश चिलवाल, संगठन मंत्री अरविंद वर्मा, चरण सिंह, जयशंकर, अमरपाल, जय प्रकाश राय, श्रवण कुमार, छत्रपाल, सत्यपाल, करण सिंह, जितेश चंद्र, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, पुरुषोत्तम, हेमराज सिंह, शैलेंद्र सिंह, हारून, अशोक कुमार, नवल किशोर, मोहन स्वरूप, उदयपाल कुमार, रंजन कुमार, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।