मुरादाबाद: सांसद ने नगर निगम के ठेकेदार पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
ठेकेदार के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांसद की छवि धूमिल करने का आरोप, आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जांच में जुटी सिविल लाइंस पुलिस
मुरादाबाद, अमृत चिचार। सांसद डॉ.एसटी हसन की तहरीर पर पुलिस ने नगर निगम के एक ठेकेदार व पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि ठेकेदार ने सोशल मीडिया की मदद से सांसद की छवि धूमिल करने की कोशिश की। मामले में उसके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए सिविल लाइंस पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
ठेकेदार ने सांसद डॉ. एसटी हसन के नाम पर किया आपत्तिजनक पोस्ट किया है। तहरीर देकर सांसद ने बताया है कि सोशल मीडिया के फेसबुक वाल पर आकाशदीप बेदी नाम का आईडी अकाउंट है। उक्त आईडी से मेरे नाम का एक झूठा पत्र पोस्ट किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र से उनका कोई संबंध नहीं है।
सांसद का दावा है कि आरोपी ने उनके नाम का न सिर्फ गलत इस्तेमाल किया, बल्कि सामाजिक रूप से मेरी छवि धूमिल करने की भी कोशिश की है। इतना ही नहीं आरोपी ठेकेदार ने देश का माहौल खराब करने तक की कोशिश की है। सांसद के नाम का दुरुपयोग करते हुए आरोपी ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में मुजफ्फरनगर दंगा को सपा की नाकामी बताया गया है। यह भी बताने की हुई है कि उक्त दंगे से दुखी होकर हमने सपा की सदस्यता छोड़ दी है।
एसटी हसन का दावा है कि उन्होंने कभी भी ऐसा कोई पत्र लिखा ही नहीं है। प्रकरण में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए सांसद ने बताया कि आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वह महानगर भाजपा का कार्यकर्ता है। घटना के बावत सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने कहा कि आरोपी आकाशदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 और आईटी एक्ट 66 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस व साइबर सेल की मदद से पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : चौधरी भूपेंद्र सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में गुंडे-माफिया के लिए माहौल खराब
