मुरादाबाद : चौधरी भूपेंद्र सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में गुंडे-माफिया के लिए माहौल खराब

भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की

मुरादाबाद : चौधरी भूपेंद्र सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में गुंडे-माफिया के लिए माहौल खराब

बिलारी/मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार किसी के खिलाफ नहीं है। भाजपा नेता हमेशा जनता के बीच मौजूद रहकर कार्य करते हैं। उन्होंने विपक्ष निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडे, माफिया के लिए माहौल खराब है।

प्रदेश अध्यक्ष रविवार को बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ज्योति सिंह के चुनाव कार्यालय पर प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने पहुंचे। उनके साथ मंत्री दानिश अंसारी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, संभल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश भी शामिल रहे। मन की बात में प्रधानमंत्री ने कई राज्यों में सोशल वर्क और खेती किसानी कर रहे लोगों से बात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा प्रत्याशी ज्योति सिंह ने भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की। 

वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा की विपक्ष के नेता अभी तक घरों में हैं और भाजपा जनता के बीच में है। जनता समझ रही है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कह रहा है प्रदेश का माहौल खराब है। उन्होंने कहा कि माहौल सिर्फ गुंडे-माफिया के लिए खराब है। 

कहा कि भाजपा की सरकार में सभी को एक जैसी सुविधा मिल रही है। सपा सरकार में रामपुर को बिजली मिलती थी, परंतु मुरादाबाद को नहीं। कहा कि भाजपा किसी की निजी पार्टी नहीं है। चौधरी भूपेंद्र सिंह ने नगरवासियों से भाजपा प्रत्याशी को जिताकर नगर की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी, डीसीसीबी चेयरमैन चौधरी विजय भान सिंह आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें:- PM मोदी की ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ live प्रसारण

ताजा समाचार

Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की