अमरोहा : घर में कूड़े के ढेर में दबा मिला युवक का शव, पास में पड़ा मिला फावड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि पापा की हत्याकर घर में कूड़े के ढेर में दबा दिया है, पुलिस ने खून में सने लिहाफ गद्दे तथा हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया

अमरोहा, अमृत विचार। गांव भीमा सुल्तानपुर में युवक का शव घर के अंदर कूड़े के ढेर में दबा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोदाई कर शव गड्ढे़ से निकलवाया। पुलिस ने घर से खून में सना लिहाफ, गद्दे तथा हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। 
  
आदमपुर थाना क्षेत्र के भीमा सुल्तानपुर गांव में राजेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह (35) का घर गांव के बाहरी छोर पर स्थित है। राजेन्द्र, नरेश उर्फ नागेश व केशव तीन भाई हैं तीनों एक ही मकान में रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार रात राजेन्द्र व नरेश ने साथ बैठकर शराब पी तथा छोटे भाई को घर से बाहर भेज दिया। बताते हैं कि इस दौरान राजेन्द्र व नरेश में भी विवाद हुआ था। शुक्रवार सुबह नरेश व केशव ने गांव में लापता राजेंद्र की तलाश शुरू कर दी। जब उसका कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई।

 सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक वरूण कुमार मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान राजेन्द्र सिंह की 11 वर्षीय पुत्री चांदनी ने पुलिस को बताया कि मेरे पापा की हत्याकर घर में बने कूड़े के ढेर में दबा दिया है। तब पुलिस ने गड्ढे को खोदवा कर राजेन्द्र के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने घर से खून में सने लिहाफ, गद्दे व हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का  निरीक्षण किया। पुलिस ने परिस्थितजन्य साक्ष्य के  आधार पर सगे भाई नरेश उर्फ नागेश को हिरासत में ले लिया है। 

राजेंद्र का शव घर में कूडे के ढेर से बरामद कर लिया है। राजेंद्र की हत्या घर में किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।- राजीव प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक 

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जीवन नंबरों का खेल नहीं, रिजल्ट को स्वीकार करे

संबंधित समाचार