बस्ती : रानीपुर ग्राम पंचायत पहुंचीं डीएम ने निरीक्षण के दौरान कारण बताओ नोटिस जारी किया, साथ ही सचिव का वेतन भी रोका
अमृत विचार, बस्ती । विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर शनिवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सदर ब्लाक के रानीपुर ग्राम में अमृत सरोवर, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय तथा अस्थाई गो आश्रय स्थल भौसिंहपुर का निरीक्षण किया। रानीपुर में विकास कार्यों में शिथिलता पर ग्राम पंचायत सचिव का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दें कि शासन के निर्देश पर शनिवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के लिए सभी अमृत सरोवर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में पूर्ण 157 अमृत सरोवरों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वरोजगार सृजन के उद्देश्य से निर्मित अमृत सरोवर पर सेल्फी लिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी अमृत सरोवर पर पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास किया जाए, इसको हमेशा साफ सुथरा रखते हुए चाक चौबंद किया जाए तथा पौधरोपण कराए जाएं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी जब पंचायत भवन रानीपुर का निरीक्षण करने पहुंचीं तो वहां उन्हें विकास कार्यों में कई खामियां मिली। निरीक्षण के दौरान पाया कि पंचायत भवन में लगे दरवाजे टूट हुए हैं। बाथरूम भी गंदा मिला। वर्ष 2022-23 में दो आवास दिए गए हैं, लेकिन पंचायत भवन में रखे रजिस्टर में इसकी एंट्री नहीं है और न ही पंचायत सहायक को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी को निरीक्षण में जानकारी दी गई कि सामुदायिक शौचालय बना है और उसके ऊपर पानी की टंकी नहीं रखी गई है, सचिव ग्राम पंचायत मनोज मिश्रा का कार्य काफी धीमा है।
उन्होंने इनका माह अप्रैल, 2023 का वेतन रोकते हुए शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त गौशाला निरीक्षण में बाउंड्रीवाल एक तरफ अधूरी पड़ी है, बताया गया कि धनराशि नहीं है। इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि क्षेत्र पंचायत के माध्यम से नियमानुसार बाउंड्रीवाल का कार्य पूर्ण कराये तथा गर्मी को देखते हुए एक अतिरिक्त शेड गौ पशुओं के लिए भी तैयार कराएं। इस मौके पर डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति तथा उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - आगरा : जंगल में पड़ा मिला युवक का शव, हाथ में गुदा है अचल सिंह नाम का टैटू