Rudrapur News: अवैध खनन व भंडारण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, DM ने दिये आदेश

रुद्रपुर, अमृत विचार। जनपद में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर पूरी तरीके से अंकुश लगाने के लिए राजस्व, पुलिस, वन, खनन विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें।
ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने दिए। साथ ही निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर छापेमारी की सूचना स्थानीय स्तर के कार्मिकों को किसी भी स्थिति में न दें। जनपद से ही पूरी टीम तैयारियों के साथ जाए।
बुधवार को जिलाधिकारी ने यह निर्देश जिला कार्यालय सभागार में आयोजित अवैध खनन निरोधक दल की बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि टीम में शामिल किसी भी व्यक्ति के साथ छापेमारी के दौरान अभद्रता एवं एक भी खरोंच बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Nainital News: अतिक्रमण पर सख्त हाईकोर्ट, ग्रामसभा की भूमि से कब्जा हटाने के दिये निर्देश
छापेमारी के दौरान फोटो और वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाए। परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नंबर प्लेट सही से न लगाने वाले एवं नंबर प्लेट के साथ ग्रीस आदि लगाकर छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने और टॉल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग समय-समय पर चैक करने को कहा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कॉमर्शियल कार्य विशेषकर अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली स्वामियों के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अवैध खनन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए डेडलाइन जारी करते हुए कहा कि शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, डीएफओ वैभव सिंह, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, उप निदेशक खनन दिनेश कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार, एके जोशी, एआरटीओ वीके सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रकला, राहुल तिवारी, कैलाश चन्द्र जोशी, राधा देवी, रीति कोहली, हरमन सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: GST टीम ने दो फर्मों पर मारा छापा, पांच करोड़ से अधिक की GST चोरी पकड़ी