DU ने कॉलेजों को परामर्श दिया, कार्यक्रमों में पूर्व पंजीकृत छात्रों को ही आने की अनुमति हो

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने कॉलेजों से कहा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केवल पहले से पंजीकृत छात्रों को ही आने की अनुमति दी जाए। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को ऐसे कार्यक्रमों में प्रवेश करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस की मदद से डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगवाने को कहा।
डीयू ने कॉलेजों और विभागों को कार्यक्रम और विभिन्न ‘फेस्ट’ आयोजित करने के लिए 17 सूत्री परामर्श जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कार्यक्रम की जिम्मेदारी कॉलेज और विभाग के अधिकारियों की होगी और संबंधित कॉलेज ही किसी ‘अप्रिय घटना’ के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगा।
विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमैन (आईपीसीडब्ल्यू) के छात्रों ने आरोप लगाया था कि 28 मार्च को उनके एक कार्यक्रम में अज्ञात लोगों ने बदसलूकी की। इस घटना के बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद विश्वविद्यालय का निर्देश आया है।
ये भी पढ़ें : जी-20 बैठक को लेकर सरकार ने छोटे कारोबारियों से कारोबार बंद रखने को कहा: कांग्रेस