रुद्रपुर: कुमाऊं के 178 क्रय केंद्रों में 15 दिन बाद भी गेहूं की खरीद शून्य

रुद्रपुर: कुमाऊं के 178 क्रय केंद्रों में 15 दिन बाद भी गेहूं की खरीद शून्य

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमाऊं में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी कुमाऊं के किसी भी क्रय केंद्र में गेहूं की खरीद नहीं हुई है। सुबह से क्रय केंद्र प्रभारी किसानों का इंतजार करते रहे, लेकिन न तो कोई किसान गेहूं की नमी मापने पहुंचा और न ही गेहूं की तौल कराने के लिए।

दरअसल, कुमाऊं में गेहूं की खरीद के लिए खाद्य विभाग, यूसीएफ, नैफेड समेत अन्य एजेंसियों के 178 क्रय केंद्र खोले गये हैं। लेकिन अभी तक किसी भी एजेंसी के क्रय केंद्र में खरीद शुरू नहीं हो पायी है। क्रय एजेंसियों को शुरुआत में बारिश होने और नमी की मात्रा अधिक होने के कारण किसानों के क्रय केंद्रों में नहीं पहुंचने की जानकारी मिल रही थी, लेकिन पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने और गेहूं की कटाई के बावजूद किसान क्रय केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं।

इससे क्रय एजेंसियों के अधिकारियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में खाद्य विभाग के डिप्टी आरएमओ अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल अभी तक किसी भी क्रय में गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने किसानों के क्रय केंद्रों में नहीं पहुंचने का कारण बाजार भाव अधिक होना भी बताया। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द किसान गेहूं लेकर क्रय केंद्र में पहुंचेंगे और खरीद शुरू होगी।

ताजा समाचार

बिहार में ''वित्तीय अराजकता'' के लिए जिम्मेदार है NDA सरकार, RJD का आरोप- मुख्यमंत्री सरकारी धन से कर रहें अपनी पार्टी का प्रचार
चेन्नई के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है मुंबई इंडियंस, करो या मरो की लड़ाई
HDFC बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये हुआ
Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, खास भोग चढ़ाने से मिलेगी विशेष अनुकंपा
बिना नाम लिए सीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले-परिवारवादियों को ‘सबका साथ-सबका विकास’ स्वीकार्य नहीं
सेना ने लद्दाख में शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, सीमावर्ती गांवों को भी बनाया सशक्त