रुद्रपुर: कुमाऊं के 178 क्रय केंद्रों में 15 दिन बाद भी गेहूं की खरीद शून्य
.webp)
रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमाऊं में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी कुमाऊं के किसी भी क्रय केंद्र में गेहूं की खरीद नहीं हुई है। सुबह से क्रय केंद्र प्रभारी किसानों का इंतजार करते रहे, लेकिन न तो कोई किसान गेहूं की नमी मापने पहुंचा और न ही गेहूं की तौल कराने के लिए।
दरअसल, कुमाऊं में गेहूं की खरीद के लिए खाद्य विभाग, यूसीएफ, नैफेड समेत अन्य एजेंसियों के 178 क्रय केंद्र खोले गये हैं। लेकिन अभी तक किसी भी एजेंसी के क्रय केंद्र में खरीद शुरू नहीं हो पायी है। क्रय एजेंसियों को शुरुआत में बारिश होने और नमी की मात्रा अधिक होने के कारण किसानों के क्रय केंद्रों में नहीं पहुंचने की जानकारी मिल रही थी, लेकिन पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने और गेहूं की कटाई के बावजूद किसान क्रय केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं।
इससे क्रय एजेंसियों के अधिकारियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में खाद्य विभाग के डिप्टी आरएमओ अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल अभी तक किसी भी क्रय में गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने किसानों के क्रय केंद्रों में नहीं पहुंचने का कारण बाजार भाव अधिक होना भी बताया। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द किसान गेहूं लेकर क्रय केंद्र में पहुंचेंगे और खरीद शुरू होगी।