हल्द्वानी: अस्थमा पीड़ित हैं तो हो जाएं सावधान, एसी कर सकता है बीमार

हल्द्वानी: अस्थमा पीड़ित हैं तो हो जाएं सावधान, एसी कर सकता है बीमार

भूपेश कन्नौजिया, हल्द्वानी । गर्मी का आगाज हो चुका है और कई घरों-दफ्तरों में एसी भी ऑन हो चुके हैं, लेकिन इस बीच शहर में अस्थमा, जुकाम,सर में भारीपन, सर दर्द और हाथ पैरों में जकड़न बताने वाले  मरीजों की भी संख्या बढ़ी है। वहीं सांस लेने में तकलीफ बताने वाले मरीजों की संख्या हलांकि ज्यादा तो नहीं है पर हां ये वे लोग हैं जो एसी में रहकर काम करते हैं या सोते हैं। 

इस पूरे मामले को लेकर जब सुशीला तिवारी अस्पताल के डा.अरूण कुमार जोशी और आईवीआरआई मुक्तेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनु मालवीय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही यदि आप एसी चलाने जा रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि एसी और उसके पार्ट बिना सफाई के फंगस और  डस्ट माइट यानी धूल के कणों का घर बन जाते हैं। जैसे ही एसी चलाया जाता है उसके साथ ये पूरे वातावरण में फैल जाते हैं और लोगों को बीमार कर देते हैं। गंभीर बात यह है कि यदि कोई अस्थमा पीड़ित है तो इन फंगस और डस्ट माइट से अस्थमा का अटैक तक आ सकता है। मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते से ऐसे मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।

डा. मालवीय ने बताया कि  किसी भी एसी में यदि एक ग्राम डस्ट निकलती है तो उसमें कम से कम 10 मिलियन फंगस और डस्ट माइट निकलते हैं, इतने अधिक फंगस स्वस्थ्य व्यक्ति को भी बीमार कर सकते हैं यदि कोई व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो उसे तुरंत खांसी, गंभीर रूप से जुकाम और सांस लेने में तकलीफ हो सकती हैं। वह चिड़चिड़ा हो जाएगा, यहां तक कि यदि वह अस्थमा से ग्रसित है तो उसे अटैक तक आ सकता है।

हो सकता है फेफड़ों में संक्रमण
हल्द्वानी। चिकत्सकों का कहना है कि यदि फंगस व्यक्ति के अंदर चला जाए तो फेफडों में संक्रमण होना तय है और यह फंगल निमोनिया का रूप ले सकता है, कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों सहित कैंसर, डायबिटीज, ट्रांसप्लांट वाले लोगों को इससे पूरी तरह से बचना चाहिए ताकि गंभीर खात पैदा नहीं हो।

एसी चालू करने से पहले सफाई जरूरी
हल्द्वानी। किसी भी एसी को चालू करने से पहले पूरी तरह से साफ कराएं, यहां तक की अपनी कार के एसी की भी सर्विस करानी चाहिए। एसी की जाली को अच्छे से साफ करें। यदि किसी को एलर्जी है तो एसी की जाली को बदलवाएं। यदि अस्थमा के मरीज हैं तो वह एंटी एलर्जिक दवा लें अन्यथा एलर्जी अटैक आ सकता है, मगर चिकित्सक के परामर्श लेना जरूरी है।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा