बरेली: बुजुर्ग दंपती समेत चार कोरोना संक्रमित
बरेली, अमृत विचार : कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सिविल लाइंस के रहने वाले बुजुर्ग दंपती समेत चार लोग कोराेना संक्रमित पाए गए। जिले में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 24 पहुंच गई है। सर्विलांस टीम प्रभारी डाॅ. अनुराग गौतम ने बताया कि सिविल लाइंस में रहने वाले बुजुर्ग दंपती को बुखार होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई। जांच रिपोर्ट में दोनों को कोविड संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
दंपती को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और संक्रमण के प्रभावी लक्षण नहीं है। दंपती होम आइसोलेशन में हैं। कर्मचारी नगर में रहने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी ने बुखार होने पर बीते 12 अप्रैल को जांच कराई थी। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में वह कोविड पॉजिटिव मिला। राजेंद्रनगर की रहने वाली 68 वर्षीय महिला का गाजियाबाद में इलाज चल रहा है। वह कोरोना संक्रमित मिली हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: छह लाख की रंगदारी मांगने वाले दो लोगों पर एफआईआर
