महोबा में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार जीजा-साले की मौत

महोबा। महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक और उसके जीजा की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। श्रीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को बेलाताल-श्रीनगर मार्ग में ननौरा बस स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार हरिशंकर (19) और उसके जीजा विनोद कुमार (25) की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर कस्बे के भैरवगंज मुहल्ले में रहने वाला युवक हरिशंकर अपने जीजा विनोद कुमार को ननौरा गांव छोड़ने जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले चालक जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर सीधा करवाकर घटनास्थल से भाग गया। गुप्ता ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें:-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई कोर्ट में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, बांदा जेल से लखनऊ लेकर पहुंची पुलिस