चमोली: औली मैराथन प्रतियोगिता का हुआ आगाज

चमोली: औली मैराथन प्रतियोगिता का हुआ आगाज

चमोली, अमृत विचार। औली मैराथन का शुभारंभ हो चुका है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ नृसिंह मंदिर परिसर से औली मैराथन का शुभारंभ किया। सुरक्षित जोशीमठ के संदेश के साथ मैराथन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। सीएम धामी ने सभी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर मैराथन के लिए रवाना किया।

शनिवार से औली में स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड और स्काई रनिंग एसोसिएशन उत्तराखंड संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर की स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो चुका है। रेस बदरीनाथ हाईवे पर स्थित हनुमान चट्टी से औली (46 किलोमीटर) तक आयोजित होगी।

आपको बता दें कि जोशीमठ भू धंसाव की समस्या से जूझ रहा है और यहां से सैकड़ों लोगों को विस्थापित किया जा चुका है और इसी के चलते अब प्रदेश सरकार जोशीमठ को सुरक्षित बताने के उद्देश्य से इस मैराथन का आयोजन कर रही है ताकि पर्यटक निश्चिंत होकर औली आ सकें, हलांकि इस कठिन समय में औली में ऐसे आयोजन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं परंतु सरकार इसे एक सिरे से खारिज कर आयोजन करवा रही है।