रायबरेली की रैली में बोले अखिलेश यादव- समानता की विरोधी है भाजपा, खत्म कर रही आरक्षण
रायबरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को समानता का विरोधी बताते हुए कहा कि जाति जनगणना कराने से इसीलिए भाजपा पीछे हट रही है, क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़ी और दलित जाति के लोगों को उनका हक मिल जाएगा।
सोमवार को ऊंचाहार विधानसभा के मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय चारुहार में बसपा के संस्थापक कांशी राम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी और दलितों की विरोधी है। विभिन्न संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। इस निजी करण में आरक्षण खत्म हो रहा है। जिससे ओबीसी और दलित समाज के लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के साथ योगी आदित्यनाथ ने उस बंगले को गंगाजल से धूलवाया था, जिसमें मैं रहता था। इससे उनकी ओबीसी विरोधी मानसिकता प्रदर्शित होती है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार केवल आंकड़ों का बजट बना रही है। बैंक खाली है, उद्योगपति पैसा लेकर चले जा रहे हैं, सरकार बड़ा-बड़ा बजट बना रही है, लेकिन खर्च नहीं कर रही> क्योंकि पैसा ही नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आपको सौ रुपए का राशन दिया जा रहा है ।उसके बदले आपको कई गुना महंगे दाम पर डीजल मिल रहा है, पेट्रोल मिल रहा है, बिजली महंगी कर दी गई है गैस सिलेंडर महंगा है। आपकी जेब खाली की जा रही है। कार्यक्रम के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि होने वाला निकाय चुनाव में जनता कूड़ा गंदगी और सफाई के लिए वोट करने जा रही है। नगर और शहरों की भी स्थिति बदतर हो गई है। भवन कर और जल मूल्य बढ़ा दिया गया है। लोगों की सहूलियत कम कर दी गई है।
रैली में सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, वरिष्ठ सपा नेता मिठाई लाल भारती ,विधायक राहुल लोधी, श्यामसुंदर भारती ,काशीनाथ, नीरज मौर्य, उत्कर्ष मौर्य ,जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: राम भक्तों के लिए खुशखबरी! राम मंदिर के छत की बीम पड़ना शुरू, परिसर में पहुंचाए जा रहे पत्थर