रामपुर: फिल्म निर्माता और निर्देशक ने गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
एम्मे एंटरटेनमेंट से जुड़ी शख्सियतों को रामपुर के इतिहास, कला और संस्कृति में है रुचि, निर्माता–निर्देशक ने रजा लाइब्रेरी और खासबाग पैलेस भी देखा
![रामपुर: फिल्म निर्माता और निर्देशक ने गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर किया नमन](https://www.amritvichar.com/media/2023-04/miya.jpg)
रामपुर, अमृत विचार। एयरलिफ्ट, बटला हाउस, सरदार का ग्रेंड्सन और मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे के लिए चर्चित एम्मे एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स से जुड़े प्रोड्यूसर करण जोशी व डायरेक्टर डिया पुरी का नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने नवेद मियां के साथ रजा लाइब्रेरी देखी और गांधी समाधि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि भी अर्पित की। फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने खासबाग पैलेस भी देखा।
पूर्व मंत्री नवेद मियां के निमंत्रण पर रामपुर आए फिल्म जगत की दोनों शख्सियतों ने रामपुर के इतिहास, कला, संस्कृति और धरोहरों के बारे में जानकारी ली। करण जोशी ने उम्मीद जाहिर की है कि रामपुर की पृष्ठभूमि पर वेब सीरीज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रामपुर से वो बेहद प्रभावित हुए हैं और कोशिश करेंगे कि इस शहर को बड़े पर्दे पर ला सकें।
उन्होंने बताया कि एम्मे एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स ने मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे का निर्माण किया है । इसमें रानी मुखर्जी , अनिर्बान भट्टाचार्य , जिम सर्भ और नीना गुप्ता ने अभिनय किया है । यह फिल्म एक भारतीय जोड़े की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जिनके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन अधिकारियों ने ले लिया था। यह पिछले माह 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके अलावा कई अन्य फिल्म प्रोजेक्ट्स पर भी कार्य जारी है। ऋतिक रौशन को लेकर भी एक वेब सीरीज जल्दी ही शुरू होगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जिला कारागार में बंदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा