Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल को हराया, फिर बढ़ा दोनों टीमों में तनाव
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के अहम मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी लिवरपूल को 4 . 1 से हरा दिया लेकिन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर तनाव देखने को मिला। प्रीमियर लीग खिताब की दौड़ में दूसरे स्थान पर काबिज सिटी के प्रशंसकों पर लिवरपूल ने टीम बस पर हमला करने और नफरत भरे नारे लगाने का आरोप लगाया।
4️⃣ different goalscorers! 🤟 pic.twitter.com/99O6553oC4
— Manchester City (@ManCity) April 1, 2023
सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला भी लिवरपूल के सब्स्टीट्यूट कोस्टास सिमिकास और आर्थर मेलो के सामने आक्रामक तरीके से जीत का जश्न मनाते नजर आए उन्हें इसके लिये माफी मांगनी पड़ी।
What a start to our Big City Weekender! 🤟
— Manchester City (@ManCity) April 1, 2023
Highlights 👇 pic.twitter.com/9uPpBnAVkE
एक अन्य मैच में आर्सनल ने लीड्स को 4 . 1 से हराकर शीर्ष पर अपनी जगह पुख्ता करके आठ अंक की बढत बना ली। उसने हालांकि सिटी से एक मैच अधिक खेला है। लिवरपूल चौथे स्थान पर काबिज टोटेनहम से सात अंक पीछे है।
ये भी पढ़ें : Miami Open : पेत्रा क्वितोवा ने जीता मियामी ओपन खिताब, एलेना रिबाकिना को दी शिकस्त