Miami Open : पेत्रा क्वितोवा ने जीता मियामी ओपन खिताब, एलेना रिबाकिना को दी शिकस्त
रिबाकिना ने हाल ही में इंडियन वेल्स में भी खिताबी जीत दर्ज की थी
मियामी गार्डन्स। बारहवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने सातवीं वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना को 7 . 6, 6 . 2 से हराकर मियामी ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। चेक गणराज्य की 33 वर्ष की क्वितोवा ने अपने से दस साल छोटी रिबाकिना के 13 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाई और उसे लगातार दूसरा खिताब नहीं जीतने दिया।
dropped only 1 set to claim the title 🙌@Petra_Kvitova | #MiamiOpen pic.twitter.com/nX6neSOae4
— wta (@WTA) April 1, 2023
रिबाकिना ने हाल ही में इंडियन वेल्स में भी खिताबी जीत दर्ज की थी। पुरूष एकल फाइनल में जानिक सिनेर का सामना दानिल मेदवेदेव से होगा। सिनेर ने गत चैम्पियन कार्लोस अलकाराज को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
The best team 🤗 https://t.co/cCgiNadfsV
— Petra Kvitova (@Petra_Kvitova) April 1, 2023
पुरूष युगल फाइनल में सैंटियागो गोंजालेस और एडुअर्ड रोजर वेसलीन ने आस्टिन क्राइसेक और निकोलस माहूत को 7 . 6, 7 . 5 से हराया।
It’s a celebration! 🎶🥳
— Miami Open (@MiamiOpen) April 1, 2023
Our Champ @Petra_Kvitova joined @KoolntheGngLIVE on stage at #TheFinalSet Concert Series pres. by @StellaArtois! 🍻 pic.twitter.com/ow3WhZ1NDI
क्वितोवा ने जीत के बाद कहा, "अनुभव ने आज मेरा अच्छा साथ दिया। मैंने बहुत सारे फाइनल खेले हैं। मुझे पता है कि मैं फाइनल में अच्छा खेल सकती हूं, चाहे मैं किसी का भी सामना कर रही हूं। मेरे लिये मानसिक रूप से यह जानना बहुत महत्वपूर्ण था।
ये भी पढ़ें : LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया