हल्द्वानीः नाबालिग बाइकर्स पर एक अप्रैल से होगी सख्त कार्रवाई, एसएसपी ने दिये निर्देश

हल्द्वानीः नाबालिग बाइकर्स पर एक अप्रैल से होगी सख्त कार्रवाई, एसएसपी ने दिये निर्देश

हल्द्वानी, अमृत विचार। शुक्रवार को जनपद पुलिस ने फेसबुक संवाद के जरिये लोगों की समस्याएं सुनीं। करीब 53 मिनट तक चले संवाद से 7,268 लोग जुड़े, जिसमें से 184 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। 

एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। फेसबुक संवाद में सबसे ज्यादा शिकायत नाबालिगों के तेज रफ्तार से वाहन चलाने की दर्ज हुईं। लोग नाबालिग बाइकर्स के आतंक से परेशान दिखे। जिस पर एसएसपी ने एक अप्रैल से नाबालिग बाइकर्स और उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने संवाद में आई करीब 18 शिकायतों को गंभीरता लिया और तत्काल कार्रवाई करवाई। 

संवाद में लोगों ने रात्रि में डायल 112 का न उठना, सार्वजनिक स्थानों पर शराबियों का आतंक बढ़ना, सीपीयू कर्मियों की लापरवाही और अभद्रता, नैनी बैंड के पास अराजकता बढ़ाना, स्कूलों के पास लगने वाले जाम की समस्या, वॉकवे के पास यूटर्न न होने से परेशानी, शहर में सीसीटीवी व्यवस्था को पुख्ता करना, नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने तथा ऑटो चालकों पर नियंत्रण करने की शिकायत की। जिस पर एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए अच्छा काम कर रही है। पुलिस की मदद से महिलाओं को कानूनी सहायता भी प्रदान की जा रही है। हल्द्वानी सीओ बीएस धोनी ने कहा कि पुलिस ने तीन माह में स्मैक और चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। नशे के खिलाफ लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने आसपास नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- बकाएदारों के कनेक्शन काटे, साढे़ 12 लाख बकाया वसूला