पिछले दो वर्ष में देश में साइबर सुरक्षा से जुड़ी कितनी घटनाएं दर्ज हुईं ? सरकार ने बता दिया

पिछले दो वर्ष में देश में साइबर सुरक्षा से जुड़ी कितनी घटनाएं दर्ज हुईं ? सरकार ने बता दिया

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि पिछले दो वर्ष में देश में साइबर सुरक्षा से जुड़ी 27,94,266 घटनाएं दर्ज की गईं। लोकसभा में अपराजिता सारंगी के प्रश्न के लिखित उत्तर में इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी। चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट इन) को दी गई सूचना के अनुसार वर्ष 2021 और 2022 के लिए क्रमश: 14,02,809 और 13,91,457 साइबर सुरक्षा घटनाएं दर्ज की गईं।

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने बताया कि सर्ट-इन प्रभावित संगठनों को उपचारात्मक कार्रवाइयों के साथ सूचित करता है और प्रभावित संगठनों, सेवा प्रदाताओं, संबंधित क्षेत्र के नियामकों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ घटना प्रतिक्रिया उपायों का समन्वय करता है। 

चंद्रशेखर ने कहा कि समय-समय पर देश के भीतर और बाहर स्थित प्रणालियों से भारतीय साइबर क्षेत्र पर साइबर हमले करने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह देखा गया है कि हमलावर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित कम्प्यूटर के माध्यम से वास्तविक प्रणाली की पहचान छिपाने के लिए नकली तकनीक एवं छिपे हुए सर्वर का उपयोग कर रहे हैं और ऐसे हमले किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य केंद्रों से ऑक्सीजन की मांग का पता लगाने के लिए किया गया ‘ODAS’ विकसित : सरकार

ताजा समाचार

हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा दीक्षित ने कानपुर में पाया दूसरा स्थान: बोलीं- सेना में जाऊंगी, आतंकियों को मारूंगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
Bareilly News | बरेली में चौराहे पर जाम छलका रहे थे सिपाही.. SSP ने दो को किया सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील...