रुद्रपुर: स्कूटी सवार महिला का जेवरात से भरा पर्स ले भागे बदमाश

रुद्रपुर, अमृत विचार। लालपुर स्थित आस्था कॉलोनी निवासी एक महिला का पर्स बाइक सवार बदमाश लूटकर फरार हो गए। पर्स में नकदी और जेवर थे। बताया जा रहा है कि सीमा सिंह रुद्रपुर स्थित शारदा कॉलोनी निवासी अपने देवर के घर से स्कूटी पर से अपने घर लौट रही थी।
गाबा चौक काशीपुर हाईवे व इंदिरा चौक के बीच अचानक बाइक सवार बदमाशों ने महिला के पर्स पर झपट्टा मारा, जिससे महिला चलती स्कूटी से नीचे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई। उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़िता ने बताया कि पर्स में मोबाइल, साढ़े तीन हजार की नकदी, सोने की अंगूठी, सोने के कुछ आभूषण रखे हुए थे।
सूचना मिलते ही बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम को बदमाशों की तलाश में लगा दिया है। दूसरी टीम घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।