मध्य रेलवे ब्राडगेज लाइनों के विद्युतीकरण पर पूरी टीम को पीएम ने दी की बधाई 

मध्य रेलवे ब्राडगेज लाइनों के विद्युतीकरण पर पूरी टीम को पीएम ने दी की बधाई 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य रेलवे के ब्राडगेज रेल-पथ नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण को एक असाधारण उपलब्धि बताते हुए पूरी टीम को शनिवार को बधाई दी। मोदी ने सेंट्रल रेलवे द्वारा इस उपलब्धि की जानकारी देने वाले ट्वीट को टैग कर लिखा, असाधारण उपलब्धि। पूरी टीम को बधाई।

सेंट्रल रेलवे ने 3825 किलोमीटर लंबे अपने ब्राडगेज नेटवर्क के विद्युतीकरण के काम को पूरा करने की घोषणा शुक्रवार को एक बयान में की थी। उसके नेटवर्क पर बचा हुआ 52 किलोमीटर का रूट औसा-लातूर रोड खंड 23 फरवरी को विद्युतीकृत किया गया। सेंट्रल रेलवे का कहना है कि इससे सालाना 5.2 लाख टन कार्बन उत्सर्जन से बचत होगी। 

ये भी पढ़ें : राजस्थान पाक कला कार्यक्रम, दिग्गज शेफ सिखा रहे है छात्रों को खाना पकाने और परोसने की कला