रुद्रपुर: जमशेदपुर के लिए लाखों का माल लेकर निकला चालक गायब

रुद्रपुर: जमशेदपुर के लिए लाखों का माल लेकर निकला चालक गायब

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक लक्सर से लाखों का माल और ट्रक लेकर गायब हो गया। बताया जा रहा है कि चालक ने लक्सर से टायर भरकर जमशेदपुर पहुंचना था। मगर चालक वहां नहीं पहुंचा। चालक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन चालक का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद कंपनी के स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तालाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आरएस लॉजिस्टिक के संचालक हरीश कुमार निवासी एलायंस किंगटॉवर ने बताया कि 22 फरवरी को ट्रक रुद्रपुर से लक्सर माल भरने के लिए निकला था। जिसके द्वारा कैवेडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी से जमशेदपुर के लिए जेके टायर भरे गए थे।

जिसकी कीमत 65 लाख रुपये के करीब है। बताया कि माल भरने के बाद चालक को चार मार्च तक जमशेदपुर डिलीवरी देनी थी। मगर पांच मार्च तक वह जमशेदपुर नहीं पहुंचा। तो संबंधित कंपनी ने ट्रक नहीं पहुंचने की सूचना लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी को दी। चालक की काफी खोजबीन की गई।

मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। कंपनी मालिक का आरोप था कि चालक और परिचालक ने अपने परिवार के साथ मिलकर लाखों का माल व ट्रक लूट लिया है। बताया कि चालक ने डेढ़ माह पहले ही कंपनी में चालक की नौकरी पाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण