NIELIT ने टेक्निकल असिस्टेंट व अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आमंत्रित किए आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली। नेशनल इंफॉर्मेटिक सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, मंत्रालय ने टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 मार्च से शुरू होगी। वहीं, रजिस्ट्रेशन की अतिंम तारीख 4 अप्रैल, 2023 है। इस भर्ती अभियान से संगठन में 598 पदों को भरा जाएगा।
ये रही वैकेंसी डिटेल्स
साइंटिस्ट बी ग्रुप ए- 71 पद
साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर- 196 पद
साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट- 331 पद
साइंटिस्ट बी ग्रुप ए- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या प्रौद्योगिकी में स्नातक या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और कंप्यूटर पाठ्यक्रम की मान्यता बी-स्तर या इंजीनियर्स संस्थान के एसोसिएट सदस्य या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरों के स्नातक संस्थान या विज्ञान में मास्टर डिग्री या मास्टर कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री या इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री या फिलॉसफी में मास्टर डिग्री होनी जरूरी है।
साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर, साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास M.Sc/MS/MCA/BE/B.Tech में डिग्री होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 4 मार्च 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 4 अप्रैल 2023
अन्य जानकारी
इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं, वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान : SI के लिए 1076 पदों की भर्ती के लिए17 मार्च तक पूरा होगा साक्षात्कार