बरेली: ग्रेटर बरेली के लिए 40 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा लेना शुरू

बरेली: ग्रेटर बरेली के लिए 40 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा लेना शुरू

बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर रोड और बड़ा बाईपास पर 240 हेक्टेयर भूमि में विकसित होने वाली ग्रेटर बरेली योजना के लिए बीडीए ने जमीन पर भौतिक कब्जा लेना शुरू कर दिया है। अभी तक किसानों की आपसी सहमति से 35 से 40 हेक्टेयर भूमि ली जा चुकी है। किसानों से जमीन लेने की प्रक्रिया जारी है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के लिए आठ ग्रामों के किसानों से आपसी सहमति के आधार पर तय मूल्यों पर खरीदने की कार्यवाही चल रही है।

बैनामे से अब तक प्राप्त भूमि पर बीडीए ने 1 मार्च से भौतिक कब्जे लेने शुरू कर दिये हैं। बीडीए वीसी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि ग्रेटर बरेली योजना को चरणबद्ध तरीके से नियोजित कर विकास कार्य कराया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कराई जाएगी। योजना विकसित होने से बरेली व आसपास के शहरों के निवासियों को प्राधिकरण द्वारा विकसित आवासीय व व्यावसायिक भूखंड आवंटित हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: बचने की राह बंद...शासन तक पहुंचा कागजों में गाड़ियों को दौड़ने का मामला