रामगढ़ उपचुनाव : चौथे दौर की गणना में बनायी आजसू पार्टी ने 16052 मतों से बढ़त 

रामगढ़ उपचुनाव : चौथे दौर की गणना में बनायी आजसू पार्टी ने 16052 मतों से बढ़त 

रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की बृहस्पतिवार को चौथे दौर की गणना के बाद ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बजरंग महतो से 16,863 मतों से आगे हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उपचुनाव के लिए आजसू पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया है।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र विस सत्र: MVA के विधायकों ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर किया प्रदर्शन

अधिकारी ने कहा कि चौथे दौर की गणना पूरी होने के बाद आजसू पार्टी को 51,853 वोट मिले हैं, जबकि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस को 34,990 मत हासिल हुए हैं। रामगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सह निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर रामगढ़ कॉलेज में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

हुसैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों और मतगणना निरीक्षकों सहित 120 कर्मियों द्वारा 40 पटल पर मतों की गिनती की जा रही है और यह 11 दौर में पूरी होगी।’’ रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था, जिसमें 67.96 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। उपचुनाव में 14 निर्दलीयों सहित 18 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस और आजसू पार्टी के बीच माना जा रहा है।

कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था। कांग्रेस ने इस सीट से ममता देवी के पति बजरंग महतो को उतारा है, जबकि आजसू पार्टी ने सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें - इटली की PM भारत पहुंचीं, लेंगी रायसीना संवाद में हिस्सा 

ताजा समाचार

Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप