खबरदार: अब ई-रिक्शा पर बैठना भी खतरनाक, हो सकते हैं जहरखुरानी के शिकार 

खबरदार: अब ई-रिक्शा पर बैठना भी खतरनाक, हो सकते हैं जहरखुरानी के शिकार 

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। जहरखुरान गिरोह के सदस्य कहीं भी किसी भी रूप में हो सकते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ई-रिक्शा से घर जा रहा एक व्यक्ति जहरखुरानी का शिकार हो गया। वहीं उससे हजारों की नगदी व मोबाइल भी छीन लिया गया। ई-रिक्शा चालक ने हाइवे पर व्यक्ति को अचेत अवस्था में उसे छोड़कर भाग गया। वहीं जहरखुरानी का शिकार हुए अधेड़ का उपचार मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में चल रहा है।
 
बता दें कि घटना तीन दिन पुरानी है लेकिन जब कोतवाली में तहरीर दी गई तब मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के पातूपुर मजरा सटेला गांव निवासी झगरू प्रसाद वर्मा रोजी-रोटी के सिलसिले में अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। परिवार में 25 फरवरी को भतीजे का वैवाहिक कार्यक्रम होने के चलते वह ट्रेन से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24 फरवरी को अपने घर वापस आ रहे थे।
 
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद ने बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद 24 फरवरी को सुबह एक ई रिक्शा पर सवार होकर बीकापुर के लिए चले। रास्ते में ई रिक्शा पर उन्हें कोई दवा सुंघा दी गई। तथा उनके जेब में रखी नगदी, हजारों का सामान व मोबाइल ले लिया गया।

उन्हें बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी जलालपुर के पास प्रयागराज हाईवे के किनारे अचेत अवस्था में छोड़कर ई रिक्शा चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने के चलते चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रिफर कर दिया। कोतवाल सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- हापुड़: मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार