मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का ‘इस्तेमाल’ लोकतंत्र को कमतर करने के लिए कर रही है: माकपा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आलोचना की और आरोप लगाया कि अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने के प्रयास के तहत सरकार केंद्रीय एजेसियों का इस्तेमाल विपक्ष को निशाना बनाने के लिए कर रही है।

ये भी पढ़ें - वी. लक्ष्मीनारायणन बने मद्रास हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश 

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2021-22 के लिए अब रद्द कर दी गई आबकारी नीति को बनाने और इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। वाम दल ने अपने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘उनकी गिरफ्तारी मोदी सरकार की उस परियोजना का हिस्सा है जिसके तहत विपक्षी दल के नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण एजेंसियों को हथियार बनाना है।

करीब हर राज्य में जहां एक विपक्षी पार्टी की सरकार है, वहां नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करने समेत गिरफ्तारी की गई है ताकि विपक्षी दलों की सरकार को अस्थिर किया जा सके।’’ माकपा ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक माध्यम से चुनाव जीतने में नाकाम रहने पर मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल देश में लोकतंत्र को कमतर करने के लिए कर रही है और विपक्ष को निशाना बना रही है।

ये भी पढ़ें - DGCA ने दी 19 यात्रियों वाले हिंदुस्तान-228 विमान में बदलाव को मंजूरी 

संबंधित समाचार