Jill Biden ने केन्याई युवाओं के बीच सुरक्षित यौन संबंधों पर की बातचीत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नैरोबी। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने केन्या में शनिवार को युवा वयस्कों के बीच सुरक्षित यौन संबंध और कंडोम पर चर्चा की। सुरक्षित यौन संबंध और ‘डेटिंग’ के तरीके के बारे में ज्ञान अर्जित करने के लिए उन्होंने इन युवाओं की सराहना की। जिल महिलाओं की उस बैठक में भी शामिल हुईं जिन्होंने खुद की बैंकिंग प्रणाली विकसित की है।

उन्होंने ट्रैक्टर मालिकों और किसानों को जोड़ने वाले एक कार्यक्रम से लाभान्वित स्थानीय उद्यमियों से भी बातचीत की। तीनों कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं को उनके जीवन पर नियंत्रण करने में मदद करना है ताकि वे अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। इस हफ्ते अफ्रीका के दो देशों में पांच दिवसीय यात्रा के दौरान जिल ने इन समूहों के सशक्तीकरण के लिए अमेरिका प्रायोजित प्रयासों का उल्लेख किया। 

एक स्थानीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘शुजाज कनेक्ट उत्सव’ में युवाओं से सुरक्षित यौन संबंध, कंडोम और गर्भनिरोधकों पर बातचीत के बाद जिल ने कहा, ‘‘ये ऐसे मुद्दे हैं जिनके बारे में वास्तव में सभी लोगों को बात करने की आवश्यकता है और फिर भी, वे नहीं करते हैं, और इसके बारे में बात न करने के परिणाम बहुत भयानक हैं’’

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में विस्फोटकों से लदी बाइक में विस्फोट, चार की मौत, 12 अन्य घायल

संबंधित समाचार