हल्द्वानी: इंटर कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में चले लात-घूंसे

हल्द्वानी: इंटर कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में चले लात-घूंसे

हल्द्वानी, अमृत विचार। बरेली रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में चल रही फेयरवेल पार्टी के दौरान दो छात्र गुटों के बीच विवाद हो गया। डांस के दौरान पहले थप्पड़ और फिर लात-घूंसे चलने लगे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस को देख बाहर से आए युवक फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी के जरिये इन युवकों की शिनाख्त कर रही है। 
 

दरअसल, बृहस्पतिवार को कॉलेज में कक्षा 12 के छात्रों की विदाई पार्टी चल रही थी और इस पार्टी में कॉलेज स्टाफ भी शामिल था। हालांकि बाद में वह अपने-अपने काम में व्यस्त हो गया और छात्र-छात्राएं गानों की तेज आवाज पर डांस करने लगे। बताया जाता है कि इसी दरम्यान कॉलेज से निष्कासित चल रहे एक छात्र का दूसरे छात्र से विवाद हो गया और उसने गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। डांस पार्टी शोर-शराबा हुआ तो कॉलेज स्टाफ मौके पर पहुंच गया।

कॉलेज प्रधानाचार्य नवीन चंद्र आर्या आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। एसएसआई विजय मेहता, मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस देखते ही बाहरी लड़के मौके से फरार हो गए। जबकि झगड़ने वाले दोनों छात्रों को कॉलेज स्टाफ ने कमरे में बंद कर दिया था। जिनके बाद में माफी मांगने पर छोड़ दिया गया। मौके पर दोनों छात्रों के परिजनों को भी बुलाया गया। पुलिस बाहरी लड़कों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।