यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 :  सावधान.... सभी बच्चे अपनी कॉपी की ओर ही देखें, शिक्षा महानिदेशक दौरे पर हैं, डीएम ने भी किया निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 :  सावधान.... सभी बच्चे अपनी कॉपी की ओर ही देखें, शिक्षा महानिदेशक दौरे पर हैं, डीएम ने भी किया निरीक्षण

अमृत विचार लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी की सख्ती के बाद विभागीय अधिकारी भी अलर्ट मोड में दिख रहे हैं। मंगलवार को हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा सुबह की पाली में आयोजित हुई।  इसी को देखते हुए  शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित दो परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया है।

निरीक्षण के दौरान वह एनकेएम पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने परीक्षा की स्थिति को देखा। निरीक्षण में पाया कि केन्द्र पर सभी मानक पूरे पाये गये हैं। महानिदेशक ने नवजीवन इंटर कॉलेज का भी निरक्षण किया। दोनो ही केन्द्रों पर डीजी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार और जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहें। 

dg
यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार को हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा के दौरान शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में केन्द्र व्यवस्थापक अन्य अधकिारियों को परीक्षा की गाइडलाइन बताते हुए साथ में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही- फोटो अमृत विचार

 

आंसर लिखने की स्किल को परखा
शिक्षा महानिदेशक ने मौके कुछ बच्चों के लिखने की स्किल को भी देखा। इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों में लिखने की स्किल और साथ में पढ़ाई की गुणवत्ता को सुधारने के लिए बेसिक की तर्ज पर माध्यमिक में भी शिक्षकों की ट्रेनिंग कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा में डीआईओएस राकेश कुमार और जेडी की भूमिका को बेहतर बताते हुए केन्द्रों पर स्थिति संतुष्टजनक पाई गई है। 

dm......
हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा के दौरान एक केन्द्र पर निरीक्षण करते हुए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार- फोटो अमृत विचार

 

जिलाधिकारी भी किया निरीक्षण
गणित विषय की परीक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी सुबह की पाली में निरीक्षण किया है। इस दौरान डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा में सभी आदेश निर्देशों का पालन कड़ाई से करने को कहा है। डीएम ने कहा निरीक्षण के दौरान परीक्षा का महौल बेहद शांतिपूर्ण पाया गया है। उन्होंने कहा सीसी टीवी कैमरें से भी निगरानी लगातार जारी है। 

ये भी पढ़े:- RTE 2023-24: यूपी के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, जानिए तीनों चरणों की डेट और आवेदन प्रक्रिया