MP के पश्चिमी हिस्से में भी भूकंप के झटके, कोई क्षति नहीं

MP के पश्चिमी हिस्से में भी भूकंप के झटके, कोई क्षति नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आज दोपहर भूकंप के झटके आए। हालांकि यह महसूस नहीं किया गया और न ही इससे जानमाल का कोई नुकसान हुआ। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3़ 0 रही। भूकंप दोपहर 12़ 54 बजे आया।

ये भी पढ़ें - इतिहास रचने को तैयार पुस्तक भारतीय कला एवं संस्कृति

इसका केन्द्र धार जिले में बताया जा रहा है, जो जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। भूकंप से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के छह जिले धार, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, झाबुआ और खरगोन प्रभावित हुए। इसकी तीव्रता कम होने के चलते इन जिलों में झटके महसूस नहीं किए गए और न ही किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें - फिर कांपी धरती, अरुणाचल प्रदेश आया भूकंप, कोई हताहत नहीं