सीए हत्याकांड : कातिल के बिछाए भंवर में उलझी पुलिस की जांच, 72 घंटे बाद भी हाथ खाली

फालोअप...शातिर कातिलों तक पहुंचने की पुलिसिया कोशिश फिलहाल विफल, सीसीटीवी कैमरे से एकत्र हो रहे साक्ष्य, करीबियों से सुनी जा रही कहानी

सीए हत्याकांड : कातिल के बिछाए भंवर में उलझी पुलिस की जांच, 72 घंटे बाद भी हाथ खाली

मुरादाबाद, अमृत विचार। सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की जांच कातिलों के बिछाए भंवर में उलझ गई है। वारदात के 72 घंटे बाद भी ऐसा कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिसकी मदद से सीए के हत्या के कारणों अथवा असल कातिलों तक पहुंचा जा सके। पुलिस टीमें अभी भी साक्ष्य एकत्र करने व मृतक के करीबियों से पूछताछ में उलझी है। यूं कहें कि पुलिस की जांच प्रारंभिक चरण में ही अटकी है।

महानगर के रामगंगा विहार में साईं गार्डन कालोनी के रहने वाले श्वेताभ तिवारी को बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे शूटरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा। तब वह बंसल कॉम्पलेक्स में अपने ऑफिस के ठीक नीचे मौजूद थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि जघन्य हत्याकांड बाइक सवार दो युवकों ने अंजाम दिया। दोनों ने हेलमेट पहना था। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से वह भाग निकले। घटनास्थल से 32 बोर की कुल छह गोलियां पुलिस ने बरामद कीं। सनसनीखेज हत्याकांड की जांच व कातिलों को जल्द बेनकाब करने की कोशिश में एसएसपी ने पुलिस की पांच टीमों का गठन किया। 

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप कुमार के अलावा एसएचओ मझोला धनंजय सिंह, सर्विलांस व एसओजी टीम कातिलों की तलाश में जुटी। वारदात के 72 घंटे बाद भी पुलिस की सभी पांच जांच टीमों के हाथ खाली हैं। पुलिस के उच्चाधिकारी फिलवक्त कातिलों की बाबत कुछ भी साफ-साफ बता पाने में विफल हैं। हालांकि घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज लगातार खंगाले जा रहे हैं। मृतक के मोबाइल नंबर की मदद से कातिलों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है। इसके अलावा मुखबिरों का तंत्र भी पुलिस ने महानगर में नए सिरे से सक्रिय किया हुआ है। फिर भी कोई ठोस सुराग पुलिस के पास अब तक नहीं है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार काम में जुटी हैं।

भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
मुरादाबाद। सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर भागते वक्त कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। महानगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस कातिलों का अंतिम लोकेशन निकालने में जुटी है। पुलिस अब तक 300 सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज देख चुकी है। वारदात में प्रयुक्त बाइक की पहचान हो गई है। छानबीन में पता चला कि वारदात बाद बदमाश दिल्ली रोड मानसरोवर गेट से होते हुए फव्वारा चौक की ओर बढ़े। पुलिस को संदेह है कि शूटरों की बाइक रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टैंड के आसपास है। संबंधित पुलिस को बाइक तलाशने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा मुरादाबाद के आसपास स्थित टोल के कैमरों की भी फुटेज पुलिस देख रही है।

तीजा में उमड़ी भीड़, करीबी व शुभचिंतकों ने दी श्रद्धांजलि
मुरादाबाद। सीए श्वेताभ तिवारी का तीजा शनिवार को सिविल लाइंस स्थित मिड टाउन क्लब में हुआ। इसमें पत्नी शालिनी, दोनों बेटे कार्तिकेय व सार्थक के अलावा श्वेताभ के भाई अभिताभ व पूरा परिवार शामिल रहा। आचार्य धीरशांत दास ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ सीए ज्ञानेंद्र गांधी, आरएसडी अकादमी की जी कुमार, अजय गोयल, सतीश अरोड़ा, आर्किटेक्ट आरके मलिक, डॉ. बबिता गुप्ता डॉ. नीरज समेत शहर के तमाम बड़े निर्यातक, कारोबारी, नेता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, डॉक्टर आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : कृषि में स्नातक वालों का एग्री जंक्शन कर रहा इंतजार, पढ़ें पूरी खबर