सुलतानपुर में सर्वोच्च अंक हासिल कर छात्राओं ने लहराया परचम
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने किया पुरस्कृत
.jpg)
लंभुआ/ सुलतानपुर, अमृत विचार। प्रत्येक छात्र छात्राएं अपने जीवन को अनुशासित रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और अपने साथ साथ समाज को भी नई दिशा देने का काम कर सकते हैं। युवा ही देश का भविष्य है और उन्हें अपने जीवन को संवारने में दिन रात मेहनत करनी चाहिए। उक्त विचार सम्मान समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ गुलाब सिंह ने व्यक्त किए।
लंभुआ क्षेत्र में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परिसर में पिछले बोर्ड परीक्षा में टाप टेन विद्यार्थियों में शामिल विद्यालय के बच्चों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जनपद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर छात्रा पल्लवी सिंह, साक्षी अग्रहरी, विकास वर्मा, राजन सरोज, रुचि तिवारी आदि को प्रधानाचार्य डॉ गुलाब सिंह ने ट्रैक सूट, डिक्शनरी, 5100 तथा 2100 रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही साथ स्मृति चिन्ह देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश चंद्र द्विवेदी ने किया। मौके पर विनोद सिंह, रामेंद्र सिंह, नवनीत सिंह, संदीप सिंह, राजकुमार सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
ये भी पढ़ें -सरकार ने जताया हरदोई पुलिस पर भरोसा, शासन ने एसपी राजेश द्विवेदी को सौंपी कानपुर देहात कांड की जांच