बरेली: मंदिर के रास्ते को लेकर घमासान, विपक्षी पक्ष नहीं लगने दे रहा गेट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मलूकपुर में प्राचीन मंदिर के जीर्णाेद्धार के दौरान मंदिर का गेट लगाने का वहां रहने वाले एक व्यक्ति ने विरोध किया। जिसको लेकर आज क्षेत्रवासियों और वहां रहने वाले व्यक्ति में तीखी बहस को गई। काफी देर तक मलूकपुर हनुमान मंदिर के सामने हंगामा कटा रहा। किसी तरह लोगों ने हंगामा शांत कराया। बताते चलें मलूकपुर में सुनारों वाली गली में प्राचीन हनुमान मंदिर है। कुछ समय पहले मंदिर परिसर में लगा गेट गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था। वहां रहने वाले क्षेत्रवासी मंदिर का जीर्णाेद्धार करा रहे हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: मोहन भागवत के खिलाफ ब्राह्मण समाज मे रोष, संघ प्रमुख के खिलाफ दिया ज्ञापन

मंदिर के बराबर में रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि मंदिर के बराबर में उसकी जगह है। जिसको लेकर उसने गेट लगाने का विरोध किया। आज जब क्षेत्रवासी गेट लगाने की जगह का मुआयना करने पहुंचे तो दोनों पक्ष में बहस शुरू हो गई। जो लोग मंदिर का निर्माण करा रहे हैं उनका कहना है कि मंदिर की जगह को आरोपी ने कब्जा लिया है। उस जगह को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। वह लोग उस जगह को छोड़कर मंदिर का गेट लगा रहे हैं, लेकिन उसका भी विरोध किया जा रहा है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। 

ये भी पढे़ं- बरेली: लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 29 हजार, SSP से लगाई न्याय की गुहार

 

संबंधित समाचार