संभल: पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्करों को लगी गोली, तीन फरार...कांस्टेबल भी घायल

कोकावास गांव के पास हुई घटना, 25-25000 रुपये के इनामी हैं दोनों आरोपी, विभिन्न थानों में दर्ज हैं गैंगस्टर के मुकदमे, पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

संभल: पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्करों को लगी गोली, तीन फरार...कांस्टेबल भी घायल

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव कोकावास के पास मंगलवार सुबह पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से 25-25 हजार रुपये के इनामी दो सगे भाई घायल हो गए। बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी जख्मी हो गया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की कार की डिग्गी से बछिया व हथियार मिले हैं।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बनियाठेर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह पुलिस के साथ कोकावास गांव को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबाव में फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाशों की कार के शीशे में लगी तो आरोपी उतर भागने लगे।

मुठभेड़ होती देख थाने से और पुलिस बल बुला लिया गया। आसपास के रास्ते पर कुछ समय के लिए आवागमन रोका। मुठभेड़ के दौरान दो गो तस्करों के पैर में व थाना बनियाठेर के कांस्टेबल विजय यादव के हाथ में गोली लगी।  घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान तीन गो तस्कर भाग गए। इनके पास दो 315 बोर के तमंचे, छह कारतूस, दो खोखा कारतूस, दिल्ली के नंबर की कार, एक गोवंश व मांस काटने के उपकरण मिले हैं। 

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा व सीओ दीपक तिवारी मौके पर पहुंचे। गो तस्करों ने अपने नाम बिलाल व गुलाम निवासी गांव बगरौआ कुंदरकी ब्लॉक जनपद मुरादाबाद बताए।  बिलाल के खिलाफ कुंदरकी थाने में गैंगस्टर व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तीन व गुलाम पर थाना कुंदरकी में दो, बिलारी थाने में तीन मुकदमें गैंगस्टर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज है।

पशु तस्कर लगातार दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम
चन्दौसी। पशु तस्कर क्षेत्र में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। कुढ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बेहटा के पास व कोकावास पुल के पास वारदात हुई थी। इसके अलावा गांव देवरखेड़ा के पास खेतों में दो बार व नरौली के पास गोकशी की घटना हो चुकी है। ये सभी वारदातें एक से डेढ़ माह के बीच की गईं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: हादसे में बाल-बाल बचे सांसद डॉ. एसटी हसन, उनकी पत्नी समेत तीन घायल

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा