Budget 2023 : बजट पर पक्ष-विपक्ष की स्थिति...मोदी जी ! करें तो करें क्या..बोलें तो बोलें क्या

Budget 2023 : बजट पर पक्ष-विपक्ष की स्थिति...मोदी जी ! करें तो करें क्या..बोलें तो बोलें क्या

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सदन में बजट पेश करने के दौरान सदस्यों ने नारे लगाए। बीजेपी सांसदों ने मोदी, मोदी के नारे लगाए और इसके जवाब में कांग्रेस सांसदों ने जोड़ो, जोड़ो भारत जोड़ो के नारे लगाए। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन पहुंचने पर कांग्रेस सदस्यों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

1675229027

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपना अब तक का सबसे छोटा बजट (करीब 87 मिनट) भाषण दिया। सीतारमण ने पिछले साल लगभग 90 मिनट का बजट भाषण दिया था। गौरतलब है, सीतारमण के नाम सबसे लंबा बजट भाषण (162 मिनट) देने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 1 फरवरी 2020 को केंद्रीय बजट पेश करते हुए दिया था।

बजट पेश होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। ये बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2023-24 के लिए कहा है, यह विकसित भारत के विराट संकल्पों को पूरा करने के लिए मज़बूत नींव का निर्माण करेगा। उन्होंने आगे कहा, "यह बजट वंचितों को वरीयता देता है…यह गांव, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा…वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बजट 2-4 राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है।यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है। उनकी जो भी बातें उन्होंने बाहर कही है वैसे जुमले इस बजट में डालकर इसका पुनरुच्चार किया है। बजट में महंगाई और मुद्रा स्फ़ीति में इज़ाफा है जिसपर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने (BJP) पहले कहा था कि प्रति वर्ष वे 2 करोड़ नौकरियां देंगे। सरकारी भर्तियों को भरने के लिए भी कुछ भी नहीं हुआ। गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।

BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, अमृत काल का पहला बजट लोक कल्याणकारी है, यह गरीब किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई और बुजुर्गों की भलाई पर बल देने वाला है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, बहुत बेहतरीन बजट पेश किया गया है और इसके बहुत मायने हैं। टैक्स में जो राहत दी गई है उसका बहुत बड़ा फायदा होगा। टैक्स में राहत का मतलब है कि ज्यादा खरीदी होगा जिससे मांग बढ़ेगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार द्वारा लाया गया बजट-2023 अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट है। मुझे विश्वास है कि यह सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा। 

केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, ये बजट बहुत दुरगामी और सकारात्मक परिणाम देने वाला है। ये 1 साल का बजट नहीं है। हम 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र होंगे जिसकी बुनियाद आज के बजट में रखी गई है। समाज का ऐसा कोई तबका नहीं है जिसको लाभांवित ना किया गया हो। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ये बजट प्रधानमंत्री के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। एक गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण का बजट है। इस बजट में समाज के हर वर्ग का और हर राज्य का कल्याण निहित है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2023-24 को लेकर कहा, दिल्लीवासियों ने 2022 में ₹1.75 लाख करोड़ से अधिक इनकम टैक्स दिया जबकि विकास के लिए मात्र ₹325 करोड़ मिले। उन्होंने कहा, यह दिल्लीवासियों के साथ सौतेला व्यवहार है। आम बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट को घटाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यह देश की जनता के साथ विश्व की उम्मीदों को भी पूरा करने वाला बजट है। ये गरीबों का बजट है, नए भारत का संकल्प इस बजट में दिखाई देता है। भारत की अर्थव्यवस्था आज 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है।
इस बजट में मध्यम वर्ग, जनजातीय वर्ग, रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है। यह बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित है। ये सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, जिस तरह से मध्यम वर्ग की प्रतिक्रिया आ रही है उससे पता चल रहा है कि उनमें कितना उत्साह है। वर्षों से मध्यम वर्ग का जो लंबित विषय था उसे लेकर मध्यम वर्ग प्रधानमंत्री का धन्यवाद कर रहा है। 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है। इसमें केवल फैंसी घोषणाएं थीं जो पहले भी की गई थीं लेकिन कार्यान्वयन के बारे में क्या? पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं। 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ये बजट निल बट्टा सन्नाटा है, बिहार के लिए कुछ नहीं है। केंद्र में बिहार के जितने सांसद हैं उन्हें शर्म से डूब जाना चाहिए। किसानों के लिए, रेलवे के लिए कुछ नहीं है। UPA की सरकार में बिहार को जितना दिया जाता था क्या इस सरकार ने दिया? BJP धर्म की राजनीति से ध्यान भटका कर संविधान खत्म कर रही है।नाम बदलने के अलावा इन्होंने कुछ किया? इससे किसे रोजी-रोटी मिली?बिहार के लोगों को ठगने की कोशिश की गई है। मध्यम वर्ग महंगाई से परेशान है। टैक्स में छूट आंखों में धूल झोंकने के बराबर है। 

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणा हुई। स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान करने वालों के लिए सरकारी लैब खोल जाएगी। देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब सिकलसेल एनीमिया से मुक्त हो। हमारे जनजातीय जनसंख्या में सिकलसेल एनीमिया एक बहुत बड़ी बीमारी है। इस बजट में घोषणा की गई है कि सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा और 2047 तक इसे खत्म किया जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले, अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है, ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई है। समाज के निम्न वर्ग को भी राहत दी गई है, पीएम आवास योजना में जो योगदान बढ़ाया गया है वो स्वागतयोग्य है। इसी से प्रेरणा लेकर हम अपने राज्य का बजट लाएंगे और लोगों को राहत देने वाला एक अच्छा बजट पेश करेंगे। 

RJD सांसद मनोज झा ने कहा, मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है। ये बजट मध्यम वर्ग के हित में है, इससे भारत प्रफुल्लित है भले ही विपक्ष नाराज़ हो।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है। इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है। 

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, मुझे लगता है अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है, हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई। 

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि इतना अच्छा बजट पेश किया गया है। 

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है। मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी। 

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है...टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है। लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगा। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी।

भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत 'विकसित भारत' के संकल्प को पूर्ण करते सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करता हूं। वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आज प्रस्तुत हुए आम बजट 2023-24 में 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है, 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्रीय बजट 2023-24 को लेकर कहा कि इस वर्ष का बजट भी कोई ज़्यादा अलग नहीं है। उन्होंने कहा, लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों? मायावती के मुताबिक, पिछले साल की कमियां कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की झड़ी लगा देती है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सदन में पेश किए गए आम बजट को लेकर कहा, इसमें बेरोज़गारी व महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने बजट को 'पेगासस स्पिन बजट' बताते हुए कहा, सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन नज़र कुछ नहीं आता।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय बजट 2023 को लेकर कहा है, इस बजट में कुछ ठोस नहीं है, यह 'सपनों के सौदागर की तरह है। उन्होंने कहा, सपने के बाद जब आप सो कर उठते हैं तो कुछ सच नहीं होता। बजट में महंगाई पर नियंत्रण और बेरोज़गारी को लेकर कुछ नहीं कहा गया।

'आप' प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2023-24 को लेकर ट्वीट किया है, न किसान, न जवान और न नौजवान। बजट में किसी के लिए नहीं है कोई प्रावधान। सिंह ने आगे लिखा, अमृत काल में अमृत के लिए तरस रहा है आम इंसान। पूंजीपतियों की लूट हुई आसान।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय बजट 2023-2024 पर कहा, वित्त मंत्री का बजट भाषण सरकार के पुराने वादों पर जुमलों का पर्दा डालने का प्रयास नज़र आया। उन्होंने कहा, 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी और हर गरीब को आवास उपलब्ध होना था लेकिन वित्त मंत्री ने घोषणाओं के पूरे न होने की कोई वजह नहीं बताई।

कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2023-24 की सराहना की। उन्होंने कहा कि 'अमृत काल का पहला बजट' अपने नाम के अनुरूप है। कोटक ने कहा, इस बजट को विज़न और अनुशासन के साथ बनाया गया है। इसमें वेतनभोगी व्‍यक्तियों को तत्काल लाभ दिया गया है।

बजट 2023-24 में नई कर व्यवस्था के तहत व्यक्तिगत कर छूट को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख किए जाने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है, यह मध्यम वर्ग के लिए समुद्र में एक बूंद के समान है। उन्होंने कहा, महंगाई व बेरोज़गारी का कोई समाधान नहीं मिला। बजट का फायदा सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को ही होता है।"

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा है कि ₹9 लाख/वर्ष कमाने वालों को नई कर व्यवस्था के तहत सिर्फ ₹45,000 आयकर देना होगा। दरअसल, ₹3 लाख/वर्ष तक की आय टैक्स-फ्री होगी जबकि ₹3-6 लाख/वर्ष की कमाई पर 5% (₹15,000) और ₹6-9 लाख/वर्ष पर 10% (₹30,000) टैक्स लगने से ₹9 लाख/वर्ष की आय पर कुल ₹45,000 टैक्स लगेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 में घोषणा की है कि करदाताओं के लिए नई कर व्यवस्था ही डिफॉल्ट व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि करदाताओं के पास पुरानी कर व्यवस्था के लाभों को चुनने का भी विकल्प होगा। नई कर व्यवस्था की घोषणा बजट-2020 में हुई थी जिसके टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर 5 कर दी गई है।

बजट 2023-24 में रक्षा मंत्रालय को ₹5.94 लाख करोड़ रकम आवंटित की गई है। वहीं, रेल मंत्रालय को अभी तक की सर्वाधिक रकम ₹2.41 लाख करोड़ आवंटित हुई है जबकि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को ₹2.70 लाख करोड़ दिए गए हैं। गृह मंत्रालय को बजट में ₹1.96 लाख करोड़ की रकम आवंटित की गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2023-24 के बाद सोने, चांदी व प्लैटिनम की चीज़ें, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी, सिगरेट और आर्टिफिशियल ज्वेलरी महंगी हो जाएगी। वहीं, कैमरा लेंस और मोबाइल फोन के पुर्ज़े, टीवी पैनल के पुर्ज़े, लिथियम आयन बैटरी, डिनेचर्ड ईथाइल अल्कोहल और इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल सस्ता हो जाएगा।

केंद्रीय बजट 2023 में नई कर व्यवस्था के तहत व्यक्तिगत कर छूट की सीमा बढ़ाकर ₹7 लाख की गई है और वेतनभोगी व्‍यक्तियों को ₹50,000 की मानक कटौती देने की घोषणा की गई है। नई व्यवस्था के तहत सर्वाधिक सरचार्ज रेट को 37% से घटाकर 25% किया गया है और पूंजीगत निवेश को बढ़ाकर ₹10 लाख करोड़ किया गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि आयकर रिटर्न को प्रोसेस करने में वित्त वर्ष 2013-14 में औसतन 93 दिन लगते थे। उन्होंने आगे कहा कि अब यह समय घटकर 16 दिन रह गया है। सीतारमण ने कहा कि 45% आयकर रिटर्न 24 घंटे के भीतर प्रोसेस हो जाते हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट 2023-24 में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) में जमा की अधिकतम सीमा को ₹15 लाख से बढ़ाकर ₹30 लाख करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि मासिक आय खाता योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा को एकल खाते के लिए ₹4.5 लाख से बढ़ाकर ₹9 लाख कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में नई कर व्यवस्था के तहत सर्वाधिक सरचार्ज रेट को 37% से घटाकर 25% करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, देश में अधिकतम टैक्स रेट 42.74% है जो दुनिया के सर्वाधिक टैक्स रेट में से एक है। सरचार्ज में कटौती के साथ ही अधिकतम टैक्स रेट भी घटकर 39% हो जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 पेश करते हुए नई कर व्यवस्था के तहत व्यक्तिगत कर छूट को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख करने की घोषणा की। उन्होंने मेहनतकश मध्यवर्ग' के लिए व्यक्तिगत आयकर में छूट की घोषणा करते हुए कहा, अभी ₹5 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है।

नई कर व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स स्लैब्स घटाकर 5 किए गए हैं। अब ₹3 लाख/वर्ष तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा जबकि ₹3-6 लाख की आय पर 5% और ₹6-9 लाख की आय पर 10% आयकर लगेगा। वहीं, ₹9-12 लाख की आय पर 15%, ₹12-15 लाख की आय पर 20% जबकि इससे अधिक आय पर 30% टैक्स लगेगा।

बजट 2023 भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार देशव्यापी अप्रेंटिसशिप योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के ज़रिए तीन साल में 47 लाख युवाओं को स्टाइपेंड देगी। उन्होंने कहा कि यूनीफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्लैटफॉर्म मांग आधारित औपचारिक कौशल में सक्षम बनाना, नियोक्ताओं से संपर्क कराना (एमएसएमई सहित) और उद्यमी योजनाओं तक पहुंच आसान कराएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, "मेक एआई इन इंडिया, मेक एआई फॉर इंडिया (भारत में एआई बनाओ, भारत के लिए एआई बनाओ)। बकौल सीतारमण, देश के अग्रणी उद्योग पार्टनर्स रिसर्च करने में साझेदारी करेंगे।

बजट 2023-24 पेश होने के बाद सेंसेक्स 1,000 अंक चढ़कर 60,552 पर जबकि निफ्टी 262.05 अंक चढ़कर 17,924 पर पहुंच गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण शुरू होने से पहले सेंसेक्स 450 अंक और निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। नई कर व्यवस्था में आयकर छूट ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख कर दी गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट 2023-24 पेश करते हुए सिगरेट पर लागू सीमा शुल्क को 16% बढ़ाने की घोषणा की। वित्त मंत्री की इस घोषणा के बाद सिगरेट की कीमत बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि सिगरेट पर अंतिम बार तीन साल पहले सीमा शुल्क बढ़ाया गया था। वहीं, सरकार ने टैक्स स्लैब में भी बदलाव किए हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 में कृषि और टेक्सटाइल्स के अलावा अन्य सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट्स को 21% से घटाकर 13% करने की घोषणा की। वहीं, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15% जबकि टीवी पैनल के ओपन सेल्स के कल-पुर्ज़ों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों द्वारा पहचान/पता अपडेट करने और दस्तावेज़ों की जांच के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनाने की घोषणा की है। बकौल सीतारमण, इसके लिए डिजिलॉकर सर्विस और बुनियादी पहचान के तौर पर 'आधार' का उपयोग होगा। उन्होंने कहा, विशिष्ट सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल सिस्टम्स के लिए 'पैन' को पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 5.9% रहने का अनुमान है। बकौल सीतारमण, चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.4% रहेगा। सीतारमण ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि 2025-26 तक राजकोषीय घाटा घटकर जीडीपी के 4.5% तक आ जाए।

केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान बचत पत्र' नामक लघु बचत योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके तहत अधिकतम ₹2 लाख तक की जमा राशि पर 7.5% ब्याज मिलेगा। बकौल सीतारमण, 2 साल की अवधि वाली यह योजना 2025 तक चलाई जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि अमृत काल में मार्गदर्शन के लिए बजट 7 प्राथमिकताओं पर केंद्रित है। इनमें समावेशी विकास, सभी लोगों तक पहुंच, बुनियादी ढांचा व निवेश, क्षमताओं को अवसर देना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा, ये 'सप्तर्षि' की तरह हमारा मार्गदर्शन करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय बजट 2023-24 तैयार करने वाली टीम में मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन, वित्त सचिव टी.वी. सोमनाथन और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ हैं। इसमें निवेश व लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी भी शामिल हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा, 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने आगे कहा, "2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता…सुनिश्चित की है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर ₹1.97 लाख हो गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट 2023 के भाषण में कहा कि सरकार 5जी ऐप्स के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में 100 लैब्स की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में लॉन्च किए गए नैशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए ₹19,700 करोड़ का आवंटन किया गया है ताकि जीवाश्म ईंधन के आयात पर निर्भरता घटाई जा सके।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 में रेलवे के लिए ₹2.40 लाख करोड़ आवंटित किए हैं जो बजट में रेलवे के लिए अब तक का सर्वाधिक आवंटन है। बकौल सीतारमण, यह आवंटन साल 2013-14 में किए गए आवंटन से 9 गुना अधिक है। उन्होंने बच्चों और किशोरों के लिए नैशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की घोषणा भी की है।

निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार 5 बार बजट पेश करने वाली छठी केंद्रीय वित्त मंत्री होंगी। लगातार 5 बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों में अरुण जेटली, पी. चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई शामिल हैं। गौरतलब है कि सीतारमण बुधवार को सुबह 11 बजे से संसद में बजट 2023-24 पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें : राजकोषीय घाटा 2025-26 तक 4.5 प्रतिशत से नीचे लाया जाएगा: निर्मला सीतारमण

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: 12वीं में बरेली की बेटियों का जलवा, तुबा खान बनीं मंडल टॉपर, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र: मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा सात महीने का बच्चा, मौत
World Malaria Day 2025: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है विश्व मलेरिया दिवस, इस दिन पर जानें   बचाव और इलाज 
UP Board: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, बदायूं के नमन पाठक 10वीं और 12वीं में प्रियांश राधे बनीं जिला टॉपर
Gold Price: देश में सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की बढ़ी चिंता, कहा- नवंबर में बेटी की शादी है...
UP Board Result 2025: 10वीं में कानपुर के स्वर्णिम कुशवाहा रहे जिला टॉपर, 12वीं में जीविका श्रीवास्तव ने जिले में पाई टॉप रैंक