अडाणी विवाद मामले में मुख्य आर्थिक सलाहकार का टिप्पणी से इनकार

अडाणी विवाद मामले में मुख्य आर्थिक सलाहकार का टिप्पणी से इनकार

नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बारे में कुछ कहने से इनकार किया। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। संसद में आर्थिक समीक्षा पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘हम आर्थिक समीक्षा में किसी एक कंपनी के बारे में बात नहीं करते।’’

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति अभिभाषण 2024 के आम चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र: विपक्षी दल

नागेश्वरन ने अडाणी समूह संकट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘कंपनी क्षेत्र की बात करें तो कुल मिलाकर उनका कर्ज कम हुआ है और बही-खाता मजबूत है। किसी एक कंपनी समूह के साथ क्या हुआ है, यह बाजार और कॉरपोरेट समूह के बीच का मामला है।’’ हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने के आरोप लगाये गये हैं। हालांकि, समूह ने रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें - पलामू : जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर अनिल भुइयां ने किया आत्मसमर्पण

ताजा समाचार

'इस्तेमाल' की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश भारत, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा- प्रोटोकॉल का पालन किया 
भगत सिंह को बहुरुपिया और आरामतलबी बताने पर विवाद...कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजक को मांगनी पड़ी माफी
मुजफ्फरनगर: 32 साल से बंद था शिव मंदिर, दोबारा खोला गया, भक्तों ने किए दर्शन
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...25 हजार का इनाम था घोषित
Kanpur: कूड़ा फेंका या जलाया तो आज से जुर्माना; शहर के हर जोन में सेवानिवृत्त फौजी रखेंगे हरकत पर नजर
UPSC धोखाधड़ी मामले में पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार