बहराइच: बढ़ती महंगाई और शहर की समस्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
.jpg)
अमृत विचार, नानपारा/ बहराइच। जिले के नानपारा नगर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महंगाई और जन समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष नसीबुन्निशा की अगुवाई में मंगलवार को सपा कार्यतर्ताओं ने मांगों को लेकर नगर में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों को सरकार दवा नहीं उपलब्ध करा पा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते माह नगर में डेंगू फैल गया था। फिर भी नगर पालिका की ओर से फागिंग नहीं कराई गई थी।
सभी ने नानपारा में पूर्ति निरीक्षक की तैनाती करने, मोतियाबिंद का आपरेशन कैंप लगाकर करने, विभिन्न मोहल्लों में दवा का छिड़काव करने, सीएचसी में महिला सर्जन की नियुक्ति समेत आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को दिया। इस दौरान मुन्ना राइन, तनवीर आलम, दाऊद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच: पुलिस और एसएसबी ने बार्डर पर किया संयुक्त मार्च