भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद जल्द होगा कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार: बोम्मई

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद जल्द होगा कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार: बोम्मई

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व से विस्तृत चर्चा हुई है और जैसे ही उन्हें इस संबंध में आदेश मिलेगा, इस पर अमल किया जाएगा। बोम्मई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पिछले दो दिनों से नयी दिल्ली में थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, हमने पिछली बार भी इस पर चर्चा की थी, वे (पार्टी नेतृत्व) इसे लेकर हमें जल्द से जल्द सूचित करेंगे। पिछले दो दिनों के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी, हम उस पर विशेष चर्चा नहीं कर सके।    

ये भी पढे़ं- ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संदर्भ में तमिलनाडु के लिए तमिझगम का हवाला दिया : आर. एन. रवि 

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहले भी केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस पर चर्चा हुई थी और उसी के अनुसार मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। गौरतलब है कि बोम्मई ने 26 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उनके साथ मंत्रिमंडल विस्तार सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात जनवरी को एक और बैठक होगी, जिसके बाद जल्द ही मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद पर फैसला किया जाएगा। बोम्मई ने कहा, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि मंत्रिपरिषद में कौन शामिल होगा।  उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

ये भी पढे़ं- PM मोदी का कल मुंबई दौरा, 8,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

 

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे
Maha Kumbh 2025: प्रसार भारती ने महाकुम्भ को समर्पित 'कुम्भवाणी' शुरू किया एफएम चैनल, CM योगी ने किया उद्घाटन
कैंसर पीड़ित हिना खान बोलीं- मैं और मजबूत हो गई हूं, अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो काम करूंगी 
सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई
कड़ाके की ठंड में ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को हो रही दिक्कत: दिल के मरीजों में बढ़ रही हार्ट अटैक की समस्या, ऐसे बरतें एहतियात