Video: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैर छूने पर महिला इंजीनियर सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जयपुर। राजस्थान सरकार के एक महिला इंजीनियर को 4 जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और उनके पैर छूने की कोशिश करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इंजीनियर को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें- Video: 50 साल के हो गए और कहते हैं ठंड नहीं लगती...तू क्या है फिर, जिन्न है?: ओवैसी ने उड़ाया राहुल का मजाक

पीएचईडी चीफ इंजीनियर (प्रशासन) ने कहा पीएचईडी की जूनियर इंजीनियर अम्बा सियोल ने 4 जनवरी को रोहट में स्काउट गाइड जाम्बोरे के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, इसलिए राजस्थान सिविल सेवा नियम के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

सियोल कार्यक्रम के दौरान पानी की व्यवस्था देखने के लिए वहां मौजूद थी, लेकिन राष्ट्रपति की सेक्योरिटी को तोड़ते हुए, वह उन अधिकारियों की अग्रिम पंक्ति तक पहुंचने में सफल रहीं, जो राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए वहाँ मौजूद थे। अचानक वह आगे बढ़ीं और राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। स्थानीय पुलिस ने औपचारिक पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को राष्ट्रपति की सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए गंभीरता से लिया और राजस्थान पुलिस से रिपोर्ट मांगी।

ये भी पढ़ें- पुणे में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, व्यवसाय में घाटे के चलते की आत्महत्या 

 

संबंधित समाचार